-->

अवैध रूप से शराब बना रहे दो अभियुक्तों को थाना रबूपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

धीरेन्द्र अवाना संवाददाता नोएडा फ्यूचर लाइन टाईम्स 




नोएडा : अपराध पर लगातार अंक्कुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना रबूपुरा पुलिस ने 
अवैध रूप से शराब बना रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जो जिले में घोषित लॉक डाउन का फायदा उठाकर कच्ची शराब बनाकर लोगों को बेचते थे।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले में लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना
रबूपुरा प्रभारी विनीत चौधरी के नेतृत्व में दिनांक मार्च 11.2020 को एक सयुक्त टीम बनाकर थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीगड़ में दबिश दी।वहां पर चल रही 03 भट्टियों व 2000 लीटर लहन को नष्ट किया गया।इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों की पहचान नानक सिंह पुत्र बुडा सिंह निवासी ग्राम चंडीगड़ थाना रबूपुरा और रिंकू पुत्र नानक सिंह 
निवासी ग्राम चंडीगड़ थाना रबूपुरा के रूप में हुयी।जिनके कब्जे से 90 लीटर कच्ची शराब व 100 किग्रा0 गुड़04 ड्रम, प्लास्टिक,03 पतीली एल्युमिनियम,05 ड्रम छोटे ,02 तसले लोहे,करीब04 किग्रा0 यूरिया बरामद हुया।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना में अभियोग न0 62/20 धारा 60/62EX ACT व 272 IPC पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा सलिप्त लोगो के विरुद्ध पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ