फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : जिला बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के पूर्व बार अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट ने कोरोना पर अपने विचार रखते हुए फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता को बताया कि विश्व के कोरोना से लगभग 2.30 लाख व्यक्ति चपेट में आ चुके है । भारत में कोरोना पीड़ित चार व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । देश में 195 व्यक्तियों को कोरोना ने संक्रमित किया हैं व पूरे विश्व में लगभग 10000 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस 174 देशों में पहुंच चुका है । कोरोना वायरस के प्रकोप से देश को बचाना बहुत आवश्यक हैं
22 तारीख में व्यक्तियों के द्वारा व्यक्तियों के लिए 24 घंटों का जनता कर्फ्यू क्यों आवश्यकता है ?वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो 24 घंटे का कर्फ्यू वायरस चक्र में एक ब्रेक साबित हो सकता है...24 घंटे अगर वायरस को नए इंसानी शरीर नही मिलेंगे तो वातावरण में मौजूद काफी वायरस खत्म हो जाएंगे...हमारी सड़कें, दफ्तरों के दरवाजे, रैलिंग लिफ्ट आदि स्वतः ही सेनेटिज़ हो जाएंगे और ऐसे स्थानों पर गिरा हुआ वायरस खुद ही मर जाएगा और वायरस के जीवन चक्र रुक जाएगा यह एक ऐसा कदम साबित होगा कि वायरस खुद ही खत्म हो जाएगा और हम लोगों का जीवन बचा रहेगा।
0 टिप्पणियाँ