-->

विदेशी कंपनियां केवल लाभ के लिए होती है !

] हिंदू संजीव सक्सेना ने कहा कि आपके और हमारे कौन काम आ रहा है हमारे आस-पडोस के दुकानदार,मेडिकल स्टोर,दूध की डेरी,डाक्टर  जिनके पास हम जाने से कतराते हैं और सस्ते के चक्कर में बडे बडे माॅल से या ओन लाइन मंगा कर हम विदेशी कंपनियों की जेब भरने और इन व्यापारियों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे इनको बचा कर रखने वाले भी वही लोग हैं जो  सडकों पर अपनी जान बचाने के चक्कर में अपने गाँव की ओर भाग रहे हैं इस लिए आज हमें इन सभी  दुकानदारों,मेडिकल स्टोर ,सब्जीवालों, दूधवालों,कालोनी के डाक्टर,के साथ-साथ भारतीय व्यापारियों,किसानों, मजदूरों  का धन्यवाद् करना चाहिए जो आज इस संकट की घडी में हमारे और आपके साथ खडे हैं । और कहा कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में आपकी चहेती कंपनियों का क्या योगदान है ?  जौमेटो: 00,सुवेगी: 00 , पिज़्ज़ा हट: 00 , डोमिनोज: 00, मैकडोनाल्ड: 00 ,बर्गर किंग: 00 , बरिस्ता: 00, बारबेक्यू नेशन: 00, के एफ सी: 00,फ्लिपकार्ट: 00 ,अमेजॉन: 000, मिंत्रा: 00, रेडिफ: 00 व स्नेपडील: 0 समझ में आया स्वदेशी का मतलब ? कोइरौना जैसी बीमारी से निपटने के लिए अगर काम आएंगे तो अपने ही आएंगे विदेशी कंपनियां केवल और केवल फायदा कमानेेेे के लिए के होती है राष्ट्रीय में योगदान सुन्न्य होता


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ