-->

तिलपता गांव बना ट्रैफिक जाम का बड़ा अड्डा

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गोतमबुद्धनगर यातायात विभाग ओर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सोया कुंभकरण की नींद


दादरी : नोएडा दादरी रोड पर तिलपता ग्राम से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं नोएडा रोड दादरी एवं सैकड़ों गांव को नोएडा व ग्रेटर नोएडा से जोड़ता है ।लेकिन तिलपता गांव के पास अक्सर दिन एवं रात, सुबह और शाम गाड़ियों का जमवाड़ा लगा रहता है । आने जाने वाले लोगों को जाम का सामना करते हुए लाखों रुपए के डीजल पेट्रोल की बर्बादी हो रही है अनेकों बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस यातायात गोतमबुद्धनगर विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है यहां पर जाम लगने का मुख्य कारण रोड का सिंगल होना व पास ही में दादरी कंटेनर जिसमें बड़े वाहन वाहनों की वजह से अक्सर जाम लगा रहता है सूरजपुर मुख्यालय से दादरी के लिए एसडीएम डीएम व कमिश्नर भी आते जाते रहे हैं लेकिन किसी का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं जाता रोजाना लोग एक दूसरे से विवाद पैदा करते हुए दिखाई देते हैं अक्सर लोग एक दूसरे को मारने एवं पीटने के लिए तैयार हो जाते हैं । पांच  मिनट का सफर 2 से 3 घंटों में पूरा किया जाता है प्लानिंग के नाम पर प्राधिकरण के पास कर्मचारियों अधिकारियों की बड़ी खेप है लेकिन तिलपता गांव में प्रत्येक दिन लग रहे जाम से ऐसा लग रहा है प्राधिकरण द्वारा की जा रही है कर्मचारियों अधिकारियों की करोड़ों की सैलरी बेकार है तब दादरी बाईपास बनाया गया था उसी समय तिलपता बाई पास बनाया जा सकता था लेकिन प्लानिंग अधूरी क्यों रही यह विचारणीय प्रश्न है यही प्रश्न चिन्ह प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों को संदेह के घेरेे में खड़ा करता एव उनकी योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ