-->

ठेकेदार और गाजियाबाद प्राधिकरण की मिलीभगत से नालियों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है

फ्यूचर लाइन टाईम्स


 गाजियाबाद : सोनू टेकेदार गाजियाबाद प्राधिकरण के जेई संजय गंगवार की मिलीभगत से जनता के हक के पैसे को लूटने में लगे हैं कर रहे हैं घटिया सामग्री का प्रयोग 


गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ठेकेदार सोनू और कर रहे हैं घटिया सामग्री का प्रयोग सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद भी जनहित के कार्य में बरती जा रही है लापरवाही और किया जा रहा है घटिया सामग्री का प्रयोग नगर निगम के द्वारा जारी किए गए ठेको मे ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं जिससे वह रास्ता और नाली कुछ ही दिनों में टूट जाएगी 


आपको बता दें की साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 5 गगन विहार बी ब्लॉक गली नंबर 11 में नगर निगम के द्वारा जारी किए गए ठेके मे जेई संजय गंगवार की मिलीभगत से ठेकेदार सोनू व सोनू का मुंशी मोहित नाली बनाने में पुरानी व पीली ईंटों और घटिया सीमेंट का प्रयोग कर रहे है और इत्य अधिक मात्रा में बालू रेत मिलाकर नालियों को तैयार किया जा रहा है जिसे आप फोटो में साफ साफ देख सकते हैं कि किस कसम से पुरानी इंटो को लगाया जा रहा है जो एक जीता जागता सबूत है आपको बता देगी यह लोग घटिया किस्म की इंटरलॉकिंग टाइल्स रास्ता बनाने में प्रयोग करते हैं परंतु नगर निगम के उच्च अधिकारी वह जेई हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते हैं जिससे ठेकेदार अपने मनमाने तरीके से कार्य करता है क्योंकि ठेकेदारों के द्वारा उनका मेहनताना उन तक पहुंच जाता है तभी यह लोग जरा सा भी जोखिम उठाने की कोशिश नहीं करते हैं और इसी कारण ठेकेदार जनता का पैसा अपनी जेबों में भर लेते हैं जिससे सरकार की छवि धूलमित होती दिखाई दे रही है वैसे इन नालियों  व रास्तों मैं प्रयोग किए गए  ईटों ,सीमेंट व टाइल्स का सैंपल  लेकर जांच कराई जाए तो यह कभी पास ही नहीं हो सकते परंतु नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा इनके बनाए रास्तों को पास कर दिया जाता है वैसे तो मिली जानकारी के अनुसार जेई संजय गंगवार के हाथ योगी सरकार में काफी लंबे बताए जा रहे हैं तभी तो इनका चार-पांच सालों से मोहन नगर जोन से ट्रांसफर नहीं किया गया है वह बताया जा रहा है कि इनका कोई रिश्तेदार बीजेपी सरकार में मंत्री है और उनका हाथ जेई संजय गंगवार के ऊपर है तभी है अपने मनमाने ढंग से क्षेत्र में हो रहे कार्यों को करवा रहे हैं जिससे सरकार की छवि जनता की नजरों में धूल में होती जा रही है वैसे इसकी शिकायत सैंपल चेक कराने के लिए मेरठ मंडल के उच्च अधिकारियों  व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे ठेकेदारों व जेई के खिलाफ सरकार क्या कार्यवाही करती है या ऐसे ही यह लोग जनता के हित के पैसों को लूटते रहेंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ