फ्यूचर लाइन टाईम्स
माँ दादी सत्ती की पावन भूमि पर स्थापित श्री गाँधी इण्टर कालिज, दुजाना का 72वाँ वार्षिकोत्सव अत्यधिक धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सुरेन्द्र नागर सांसद राज्यसभा , अतुल गर्ग स्वास्थ्य राज्य मंत्री, तेजपाल नागर विधायक दादरी , ठा. धीरेन्द्र सिंह विधायक जेवर, विजय भाटी भाजपा अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, पवन नागर उर्फ बबली नागर जिला उपाध्यक्ष भाजपा गौतमबुध्द नगर, प्रधान हरेन्द्र मैनेजर, प्रधानाचार्य ऋषिपाल नागर की गरिमामयी उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया ।
क्षेत्रीय विधायक मा. तेजपाल सिंह नागर ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होने सभी को सरकार की विकासकारी नितियों से अवगत कराया । प्रखर वक्ता राजपाल सिंह कसाना , डा. विरेन्द्र कसाना प्राचार्य मिहिर भोज पी. जी. कालिज, दादरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।पवन नागर बबली ने विचार रखते हुए मा. सुरेन्द्र नागर जी को किसानो की समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण कराने की अपील की। इसी बीच मा. प्रवीण नागर ने सभी के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कालिज की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। राज्यसभा सांसद मा. सुरेन्द्र नागर ने तकनीकी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमारे भावी पीढ़ी के लिए इस प्रकार की शिक्षा अति आवश्यक है। तकनीकी शिक्षा से रोजगार अर्जित करने में आसानी रहती है। इस अवसर पर नवाब सिंह नागर अध्यक्ष गन्ना विकास संस्थान ने भी सभा को संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन मा. प्रवीण नागर ने किया।इस अवसर पर प्रधान अजित सिंह नागर, नरेन्द्र सिंह भडाना ,,एड. बिजेन्द्र,अनिल शर्मा,महेन्द्र पांचाल ,मा. सुनील नागर (बाबा), ब्रहमप्रकाश कसाना , नरेन्द्र नागर, भूपेन्द्र नागर,नागर,मदन पांचाल, राजकुमार आर्य, ओमवीर आर्य, विनोद नागर, अशोक नागर,अनिल एडवोकेट,सुखबीर नागर एडवोकेट, एम एस नागर एडवोकेट, अजेन्द्र नागर, सुनील नागर एडवोकेट, मा.अजब सिंह नागर ईश्वर शर्मा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
श्री गांधी इंटर कॉलेज में में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निमंत्रण पत्र की छाया प्रति जवाहरलाल नेहरू पूर्व प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लाल बहादुर शास्त्री व चौधरी चरण सिंह अटल बिहारी वाजपेई भी दुजाना गांव के श्री गांधी इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रांगण में पूर्व में पधार चुके हैं
0 टिप्पणियाँ