फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद : रेस्टोरेंट्स संचालक संदीप कौशिक ने पत्नी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
गाजियाबाद साहिबाबाद पुलिस ने साजिश कर हत्या करने का खुलासा किया है आपको बता दें की गुलमोहर ग्रीस सोसाइटी निवासी रीना जैन की हत्या का खुलासा करते हुए साहिबाबाद पुलिस ने सोसाइटी के ही रेस्टोरेंट्स संचालक संदीप कौशिक वह उसकी पत्नी प्रीति त्यागी को गिरफ्तार क्या है संदीप ने पुलिस को बताया कि तलाकशुदा रीना जैन से उसके संबंध थे वह पत्नी को तलाक देकर शादी करने की जिद पर अड़ी थी और धमकी दे रही थी कि वह पत्नी को मार दे नहीं तो वह उसकी हत्या कर देगी संदीप कौशिक ने बताया कि अगर वह रीना जैन की हत्या नहीं करता तो रीना उसकी पत्नी की हत्या कर देती
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी दंपत्ति की निशानदेही पर मृतक की कार 3 लाख रुपए व हत्या में प्रयुक्त रशियन पिस्टल बरामद कर ली है संदीप राजेंद्र नगर में अमीगो नाम से रेस्टोरेंट चलाता है उसी रेस्टोरेंट में मृतक रीना जैन पार्टनर थी व संदीप कौशिक की पत्नी प्रीति दिल्ली के एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में विजिटिंग प्रोफेसर है एसएसपी ने बताया की संदीप की बेटी और मृतक का बेटा डीएलएफ स्कूल में पढ़ते हैं स्कूल आने जाने के दौरान संदीप व रीना की मुलाकात हुई थी जबकि रीना तलाकशुदा महिला थी लिहाजा 2014 में उससे उसके संबंध हो गए थे संदीप ने बताया कि रीना करीब 1 साल से उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी रीना ने संदीप की पत्नी प्रीति को मारने के लिए 17 मार्च की तारीख भी मुकर्रर कर दी थी संदीप ने बताया कि रीना उस पर शादी के साथ साथ पत्नी की हत्या का दबाव भी बना रही थी साथ ही धमकी भी दे रही थी अगर उसने पत्नी को नहीं मारा तो वह उसकी हत्या कर देगी रीना ने उसे यहां तक कहां था की अगर वह पत्नी प्रीति की हत्या नहीं कर सकता तो 17 मार्च को बच्चे को स्कूल छोड़ने जाते वक्त कैमरे बंद कर देना वह घर आकर प्रीति को मौत के घाट उतार देगी पत्नी की हत्या के डर से सह में संदीप ने रीना को ही मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली
वहीं एसएसपी ने बताया की रीना जैन करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन थी वह संदीप के रेस्टोरेंट में भी साइलेंट पार्टनर हो गई थी रेस्टोरेंट्स सही नहीं चलने पर संदीप ने रीना से तीन लाख रुपए भी मांगे थे रीना 11 मार्च को पैसे लेकर शाम 7:30 बजे घर से निकली वही से संदीप व रीना कार में एक साथ हो लिए दोनों ड्राइव करते हुए राज नगर एक्सटेंशन में सुनसान इलाके में पहुंच गए संदीप वहां पर टॉयलेट करने के बहाने कार से उतरा वही रीना भी कार से उतरने लगी तो संदीप ने पिस्टल से दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी हत्या के बाद वह रीना की कार और तीन लाख रुपए व मोबाइल लेकर भाग गया।
वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने एक चाल और चली की अपना मोबाइल फोन अपनी पत्नी प्रीति को देकर दिल्ली के इंडिया गेट भेज दिया ताकि लोकेशन ट्रेस ना हो पाए इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपी रीना के परिजनों के साथ साहिबाबाद थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने भी पहुंचा था और रीना के बेटे के साथ मिलकर रीना की तलाश भी की थी वही रीना का मोबाइल और दस्तावेज हिंडन नदी में फेंक दिए थे और रीना की कहानी दूसरी प्रेमिका के घर के पास खड़ी कर दी पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 200 से ज्यादा अपार्टमेंट की पार्किंग की तलाशी ली इसी दौरान कार गुलमोहर अपार्टमेंट में खड़ी मिली और संदीप फुटेज में कैद हो गया
वहीं एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष अनिल कुमार शाही, अतिरिक्त निरीक्षक अपराध मुकेश कुमार, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई राजीव बालियान ,एसआई नरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी नाहर सिंह, संजीव कुमार ,ललित जादौन ,संजय कुमार, सुनील कुमार, अनुज कुमार, को 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है क्योंकि मुस्तैदी दिखाते हुए इन लोगों ने घटना का खुलासा जल्द किया है
0 टिप्पणियाँ