-->

साइबर अपराध करने वाले 08 अंतरराज्जीय अभियुक्त स्वाट टीम ने किये गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गाजियाबाद स्वाट टीम को एक बड़ी कामयाबी  हाथ लगी है इस टीम ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है  जो  लोगों को नौकरी लगवाने एवं बीमा करवाने के नाम पर ठगी किया करते थे मुखबिर की सूचना पर दिनांक मार्च  07.2020 को स्वाट सर्विलांस टीम के द्वारा राजनगर, आर0डी0सी0 में चल रहे अवैध काॅल सेन्टर पर कार्यवाही करते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लैपटाॅप, मोबाइल फोन, नौकरी दिलाने हेतु फर्जी कागजात, भारी मात्रा में सिमकार्ड एवं नगदी तथा अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण बरामद किये गये हैं। इस सम्बन्ध थाना कविनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है
अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग विभिन्न जाॅब पोर्टल जैसे नौकरी डाॅट काॅमआदि से नौकरी के लिए आवेदन किये हुए लोगों का डाटा रूपये देकर खरीदते हैं। प्राप्त डाटा के आधार पर आवेदकों के फोन पर नौकरी देने के नाम पर हम लोगों के द्वारा फोन व ई-मेल किये जाते हैं, साथ ही लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र इन्टरव्यू लेटर काॅल लेटर उनके नम्बर पर प्रेषित किये जाते हैं और उन्हे एक व्हाटशएप नम्बर देकर उनसे सम्पर्क किया जाता है। लेटर भेजने के बाद उनसे रजिस्ट्रेशन इन्टरव्यू काॅस्ट के नाम पर रूपये अपने गूगल पे,फोन पे व पेटीएम एकाउन्ट में डलवा लिया करते थे उसके बाद जिस नम्बर से कैन्डीडेट को काॅल किया जाता था, उसे हम कुछ समय के लिए बन्द कर देते थे। दिन-भर में सैकड़ों लोगों को फोन किया जाता था, ज्यादातर ऐसे काॅल दूरस्थ प्रदेशों जैसे महाराष्ट्र, तेलांगना, उडीसा, पश्चिम बंगाल, आंधप्रदेश इत्यादि के नम्बरों पर किया जाता था, जिससे पीड़ित बार-बार पुलिस के पास ना जाए। दिन भर में लगभग 10-12 लोग झांसे में आ जाते थे, जिनसे हम रूपये डलवा लेते थे। हमारे गैंग के कुछ सदस्य काॅल करने एवं प्राप्त धन के ट्राजेक्सन के लिएसिम-कार्ड तथा बैंक एकाउन्ट उपलब्ध कराते थे, जिन्हें प्राप्त धन का 30 प्रतिशत इसके एवज् में कमीशन के तौर पर दिया जाता था। 
  इस कार्य के लिए गैंग के कुछ सदस्य कुछ बेबसाइट के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों के फर्जी मोनोग्राम लाॅगो लगाकर नियुक्ति पत्र काॅल लेटर तैयार करते थे, साथ ही बिट-ली जैसे बेबसाईट से टैक्स्ट मैसेज भेजने के लिए लिंक भी तैयार करते थे।  
  गिरफ्तार अभियुक्तललित शर्मा ने बताया कि इंशोरेन्स कम्पनी के विवादों के समाधान के लिए नई पाॅलिसी बेचने के लिए आर्कषक बोनस देने के लिए भी हमारे द्वारा काॅल करके लोगों से रूपया फोन-पे गूगल-पे में जमा कराया जाता था  इस प्रकार गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा विगत कई वर्षाें से निरन्तर नौकरी/इंशोरेन्स के नाम पर लाखों की धोखा-धड़ी की गयी है। इनके द्वारा नौकरी डाॅट काॅम से जो डाटा खरीदा जाता था, उसकी वैधानिकता के सम्बन्ध में जांच की जा रही है, इनके द्वारा कारित घटनाओं के बारे में पूछताछ कर कई राज्यों के विभिन्न शिकायत कर्ताओं के द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायतों का विवरण प्राप्त हुआ है जिसका उल्लेख किया जा रहा है तथा पूछताछ में आगे भी अनेक घटनाओं के बारे में जानकारी होने की सम्भावना है।ऐसे मुख्य शिकायतों का विवरण निम्नानुसार है।
अभियुक्तगण द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों के ठगी के पीड़ित व्यक्तियों तथा उनसे ठगी की गयी धनराशि का विवरणः निखिल निवासी मुम्बई महाराष्ट ,अब्दुल खान महाराष्ट्र, सौविक मिस्त्री कोलकाता  ,कैलाश रामेश्वर पार्क लोनी गाजियाबाद, भानु एटा उ प्र ,विशाल रूपचन्द काम्बले ब्रहम्पुरी महाराष्ट्र ,नागार्राजुन रेडी आन्धप्रदेश, सुष्मा रेडी हैदराबाद, रोहित संगम देहली ,रमेश शहीदानिकेडा टन्डा, सत्यजीत उडीसा ,सोमनाथ करमाकर बाकपुरा बेस्ट बंगाल,रोहित खरे तमिलनाडु,शिवप्रिया चैन्नई, गन्टिका कार्तिका विशाखापट्टनम,प्रिन्स हुगली कर्नाटका ,नरेश हैदराबाद है  और इन लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है वह लाखों रुपए इनसे ठगे है आपको बता दे की अब्दुल वासिद निवासी मुम्बई।इसके अतिरिक्त जनपद मंे पूर्व में घटित इसी तरह के अपराधों में पंजीकृत प्रथम सूचना रिपोर्ट में भी इनकी संलिप्तता के प्रकरण प्रकाश में आये हैं, गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम के प्रभारी संजय कुमार, निरीक्षक उमेश पवार, सब इंस्पेक्टर पारस मलिक, प्रदीप तेवतिया ,राजेंद्र कुमार, पंकज, जयप्रकाश गौतम ,आकाश राजोरा, मनोज कुमार ,विपिन कुमार, सत्येंद्र कुमार ,वह चालक सतीश ने अभियुक्तों  जोकि गैंग का मुख्य सदस्य है स्वतन्त्र शर्मा निवासी नेहरूनगर ,आकाश तौमर निवासी वेदविहार कालौनी थाना मोदीनगर, विक्रम सिंह यादव निवासी कृष्णा नगर बागू थाना विजयनगर , ललित शर्मा निवासी विवेकानन्द नगर थाना कविनगर, प्रीतम सिंह निवासी मंगूपुरा, विशाल कुमार पुत्र, संजय भारद्वाज निवासी गोविन्दपुरम थाना कविनगर , हिमांशु शर्मा निवासी एनआईटी फरीदाबाद जोकि अलग-अलग जनपद व स्टेट के निवासी हैं वह इनके पास से भारी मात्रा में बरामद किया गया सामान 5 लैपटॉप ,28 मोबाइल फोन,71 सिम कार्ड ,55200 रूपये नगद,अशोक लीलैण्ड कम्पनी के फर्जी जाॅब आॅफर लैटर ,बजाज फाइनैन्स कम्पनी के फर्जी लोन अप्रूवल लैटर, टाटा एवं एल एण्ड टी के जाॅब आॅफर फर्जी लैटर और विभिन्न बैंको के एटीएम,डैबिट व क्रैडिट कार्ड बरामद हुए हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ