-->

पुलिस कमिश्नर ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर कैंटर चोरी कर नौ दो ग्यारह हुये चोर।

फ्यूचर लाइन टाईम्स


नोएडा कमिश्नरी होने के बावजूद भी  कितना खौफ चोरों में है  इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोएडा कमिश्नर ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर पर स्थित प्लांट से पानी सप्लाई करने वाला कैंटर चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद नोएडा में पुलिस कमिश्नर ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर पर स्थित गेझा गाँव से कार से आए बदमाश ने बिसलेरी कंपनी के प्लांट से पानी सप्लाई करने वाला कैंटर चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए। कंपनी के प्लांट में लगे सीसीटीवी में ये सारी चोरी वारदात कैद हो गयी। सुबह बिसलेरी कंपनी के प्लांट मालिक को जैसे ही पता चला फ़ौरन फेज 2 पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर छानबीन की। लेकिन 10 तारीख घटित इस वारदात के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाही नहीं की है। प्लांट मालिक पुलिस कमिश्नर मदद की गुहार लगाई है। 


सीसीटीवी के कैमरे मे कैद हुए कार सवार बदमाश पहले गेझा गाँव स्थित बिसलेरी कंपनी के प्लांट के पास खड़े कैंटर के पास पहुँचते है। एक बदमाश कार से उतार रेकी करता है। फिर कैंटर का दरवाजा खोल उस पर सवार हो कर उसे ले जाता है और कैंटर के पीछे कार में सवार बदमाश भी वहाँ से नौ दो ग्यारह हो जाते है। ये बदमाश कितने बेखौफ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, इस बिसलेरी कंपनी के प्लांट चंद कदमों की दूरी पर पुलिस कमिश्नर ऑफिस है लेकिन बड़ी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकाल जाते है। प्लांट मालिक नरेंद्र बताते है की फेज 2 पुलिस को चोरी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर छानबीन की। पुलिस को उन्होने जीपीएस लगे होने की जानकारी भी दी जिसके अनुसार कैंटर की लोकेशन जेवर टोल प्लाज़ा के पास किसी गाँव का दिखा रहा है। लेकिन 10 तारीख घटित इस वारदात के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाही नहीं की है।
डीसीपी हरीश चंद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कुछ चोर कार से हए थे। चोर एक गाड़ी चोरी की है जो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ