फ्यूचर लाइन टाईम्स...
➡दिल्ली- धारा 370 को चुनौती देने का मामला,मामले की 5 जजों की बेंच सुनवाई करे,सुप्रीम कोर्ट देगा मामले पर फैसला,कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था ,3 दिनों तक इस केस पर सुनवाई की है ,मामले को कहां भेजना है,विचार करना है।
➡दिल्ली- हिंसा प्रभावित शिव विहार इलाके का दौरा,दिल्ली सरकार के अधिकारी दौरा करने पहुंचे,हिंसा में संपत्ति के नुकसान का मुआयना कर रहे,अधिकारी लोगों को फॉर्म बांट रहे ,तत्काल 25 हजारे रुपये की सहायता दी जा सके।
➡दिल्ली- अक्षय ने फांसी की सज़ा टालने की मांग की ,वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की ,फांसी के लिए जारी वारंट को टालने की मांग की,पवन ने क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की।
➡लखनऊ- लखनऊ चौक पुलिस का अजब कारनामा,घटना से पहले लिख दिया एफआईआर ,घटना रात में,FIR दिन में लिख ली ,चौक पुलिस फर्जी एफआईआर लिखती है,चौक थाने में नातिक हक पर फर्जी FIR
कोतवाल विश्वजीत सिंह अंधेरगर्दी पर आमादा,एक अपराधी ने जुगाड़ से लिखाया मुकदमा।
➡लखनऊ - लखनऊ के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण , सौन्दर्यीकरण समन्वय समिति गठित की गई,डीएम अभिषेक प्रकाश ने समिति का किया गठन ,स्मार्ट सिटी,एचएएल का संयुक्त प्रयास ,अलग-अलग विभागों से 6 अधिकारी समिति में।
➡लखनऊ- कृषि क्षेत्र में लखनऊ में हुआ रिकॉर्ड कार्य ,डीएम के निर्देश में क्रेडिट कार्ड वितरित,51846 किसान क्रेडिट कार्ड वितरित ,विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वीकृत,वितरित,शतप्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड देने वाला जिला बना,246 बैंकों ने अभियान को पूर्ण किया गया।
➡बुलंदशहर- शाद हत्याकांड का आरोपी पुलिस रिमांड पर,गौतमबुद्धनगर पुलिस ने किया था गिरफ्तार,आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू,हत्या कर झाड़ियों में फेंका था शव, खुर्जा में 3 नामजद पर दर्ज हुआ था मुकदमा।
➡आगरा- तहसील में घूसखोरी का वीडियो वायरल,कर्मचारी ने पीड़ित से लिए 800 रूपए घूस,कागजों के वेरीफिकेशन के लिए घूस लिया ,एसडीएम ने कर्मचारी से मांगा स्पष्टीकरण,फतेहाबाद तहसील परिसर का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- अर्बन बैंक में फर्जी भर्ती की होगी जांच ,अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने की थी फर्जी भर्तियां,मंत्री अशोक कटारिया ने लिया संज्ञान,भर्ती की जांच कराई जाएगी- कटारिया
दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी- कटारिया,ज़ीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा- कटारिया
➡सोनभद्र- खनन क्षेत्र में पहाड़ धंसने का मामला,5 मजदूरों के दबे होने की आशंका,कल से लगातार चल रहा रेस्क्यू,3 पोकलेन लगाकर मलबा हटाया जा रहा,आज सुबह एक मजदूर का मिला था शव,कल 2 मजदूर गंभीर हालत में मिले थे,बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला।
➡देवरिया- 6 नकल माफिया गिरफ्तार किए गए,2 छात्राएं, 2 महिला साल्वर गिरफ्तार,6 लिखी और कई सादी कॉपियां बरामद,हाईस्कूल के विज्ञान की कॉपियां बरामद,घर पर लिखी जा रही थी कापियां,कर्मयोगी माध्यमिक स्कूल घाटी का मामला ,DM-SP ने नकलची गैंग का किया भंडाफोड़।
➡बहराइच- डिप्टी सीएम की गाड़ी रोक लगाई गुहार,कांग्रेस नेता दीपक पाठक ने लगाई गुहार,जमीन पर अवैध कब्जा छुड़ाने की गुहार,डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से फरियाद की ,कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हैं दीपक ,महंत रवि गिरि पर अवैध कब्जे का आरोप,डिप्टी सीएम से लगाई न्याय की गुहार।
➡लखीमपुर खीरी- ARTO बीके सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप, बसों से फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली, 20 हजार रूपए वसूली का लगा आरोप,बस एसोसिएशन ने मंत्री से की शिकायत, मंत्री अशोक कटारिया से की शिकायत।
➡मैनपुरी- CM पोर्टल के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही,शिकायतों का फर्जी निस्तारण दिखाया गया,अधिकारियों की लापरवाही से लोग परेशान,एडीओ पंचायत घिरोर के खिलाफ शिकायत,शिकायत की बिना जांच किए लगाई रिपोर्ट,फर्जी निस्तारण बना हास्य का विषय ,फर्जी निस्तारण पर डीएम ने साधी चुप्पी,महीनों से चक्कर लगा रहा शिकायतकर्ता,ग्रामसभा कनेगी के राधा नगला का मामला।
➡अलीगढ़- एएसपी अजीजुल हक ने दिखाया साहस,फर्ज को आगेकर प्रदर्शनकारियों को भगाया,भीड़ की बदसलूकी से जूझ रहे थे अजीजुल,प्रदर्शनकारियों ने अजीजुल के सामने लगाए नारे,प्रदर्शनकारियों ने सम्प्रदाय विशेष के नारे लगाए,अज़ीमुल ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया ,एएसपी अजीजुल हक ने सड़क ख़ाली कराई।
➡हरदोई- भाजपा विधायक ने शासन को लिखा पत्र,सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने लिखा पत्र,कोटे के चावल के मानक पर उठाए सवाल,मानक विहीन चावल बांटने की शिकायत की,विधायक के पत्र के बाद मचा हड़कंप
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की अगुवाई में हुई जांच,4 सदस्यीय टीम ने गोदाम से भरे सैम्पल,सीडब्ल्यूसी गोदाम में अनियमितता की आशंका,29 राइस मिलों से होती है चावलों की आपूर्ति।
➡सोनभद्र- रेणूकूट पंचायत अध्यक्ष पर FIR दर्ज,निशा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज,निजी कंपनी ने दर्ज कराया मुकदमा,कर्मचारियों से अभद्रता, धमकी का आरोप,कंपनी ने पिपरी थाने में दर्ज कराया मुकदमा।
➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ पुलिस दबंगों के आगे झुकी,दबंगों ने जमीन कब्जा करने का किया प्रयास,असलहे के दम पर कब्जा करन का प्रयास,विरोध करने पर दबंगों ने असलहा लेकर दौड़ाया,पुलिस भी दबंगों के आगे हुई असहाय,असलहा लेकर दौड़ाने का वीडियो वायरल,मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोतनी का मामला।
➡फर्रुखाबाद- अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला , एसपी से मिले कई अधिवक्ता,एसपी ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन,दबंग दारोगा पर कार्रवाई नहीं कर रहें SP,सपा नेता का करीबी है आरोपी दारोगा, ऊंचे रसूख के चलते दारोगा पर कार्रवाई नहीं,सीसीटीवी में कैद हुई थी दारोगी की गुंडई,सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡वाराणसी- अंडा और चिकन मेले का हुआ आयोजन ,कोरोना, बर्डफ्लू की भ्रांतियों पर आयोजन,पशु चिकित्सक ने लोगों को किया जागरूक ,मेले में मुफ्त में लोगों ने खाया चिकन, अंडा ,अंडा और चिकन खाने के लिए उमड़ा हुजूम।
➡बलिया - विज्ञान के पेपर में पकड़े गए 2 मुन्नाभाई,SDM ,तहसीलदार बांसडीह ने किया गिरफ्तार,फर्जी आधार कार्ड और एडमिट कार्ड बरामद ,केदारनाथ चौधरी विद्यालय का मामला।
➡कौशाम्बी- हाईस्कूल के पेपर में पकड़ी गई छात्रा,दूसरी छात्रा की जगह दे रही थी परीक्षा,पूर्व में इसी स्कूल में मिले थे 2 नकलची,मजिस्ट्रेट ने नकचली छात्रा को किया अरेस्ट,चायल के सर्वजीत इंटर कॉलेज का मामला।
➡चंदौली- जिले के 2 अधिकारी आज हुए सेवानिवृत्त,ADM बच्चा लाल सेवानिवृत्त हुए,कृषि उपनिदेशक विजय सिंह सेवानिवृत्त,कलेक्ट्रेट में विदाई समारोह का आयोजन,डीएम नवनीत सिंह ने किया सम्मानित।
➡रामपुर- आजम खां मामले पर सुनवाई,भारत समाचार पर बोले डीजीसी ,3 मार्च को फिर कोर्ट आएंगे आजम खान ,आजम की पत्नी ने कोर्ट से गुजारिश की,हमको रामपुर जेल में ही रहने दें-तंजीन,तंजीन ने बीमारी को लेकर की गुजारिश,सीतापुर जेल में पूरा इलाज सम्भव है-कोर्ट,कोर्ट ने कहा सीतापुर जेल में रहेना होगा,आज 47 केस में सरेंडर की एप्लिकेशन थी,एक मुकद्दमे में आजम की जमानत हो गई ,एक मामले में वांछित नही पाए गए थे।
➡दिल्ली- विजेंद्र गुप्ता,कपिल मिश्रा पर 5 हजार का जुर्माना, समन के बाद कोर्ट में ना आने पर जुर्माना लगा, मंत्री इमरान हुसैन के मामले में कोर्ट नहीं आए थे, दाखिल आपराधिक मानहानि के मामले में जुर्माना, राउज एवेन्यू कोर्ट ने जुर्माना लगाया है।
➡दिल्ली हिंसा में 1 हजार लोग चिन्हित, पुलिस के पास 2 हजार वायरल वीडियो, वाट्सएप ग्रुप पर पुलिस की सख्त नजर, 2 हजार से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, हिंसा को लेकर 500 से ज्यादा शिकायत, 'पिजड़ा तोड़' नाम के संगठन पर नजर।
➡दिल्ली- कुलदीप सेंगर तीस हजारी कोर्ट में पेश, पीड़िता के पिता की हत्या का मामला, तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, 11 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
➡दिल्ली- उन्नाव के चर्चित रेपकांड का मामला, पीड़िता के पिता की हत्या का मामला, हत्या मामले में 4 मार्च को आएगा फैसला, पिता की हत्या के मामले में फैसला टला, 4 मार्च को सुबह 11.30 बजे आएगा फैसला।
➡दिल्ली- दिल्ली हिंसा के बाद दिल्ली में शांति मार्च, कई सामाजिक संस्थाएं शांति मार्च कर रहीं, जंतर मंतर पर कर रहे शांति मार्च।
➡दिल्ली- दिल्ली हिंसा में अबतक 123 केस दर्ज, अबतक 100 लोगों को अरेस्ट किया गया, 530 लोगों से पूछताछ की जा रही है।
➡लखनऊ- केजीएमयू पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, रिश्वत लेकर ट्रामा में बेड देने का मामला, आरोपी कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश, ओपीडी में गंदगी देख भड़के सुरेश खन्ना, केजीएमयू के कुलपति को मंत्री ने फटकारा।
➡लखनऊ- सीएमओ लखनऊ आज प्रेसवार्ता करेंगे, संचारी रोग नियंत्रण को लेकर चर्चा करेंगे, कल से सीएम अभियान की चर्चा करेंगे, 3 बजे सीएमओ ऑफिस में होगी पीसी।
➡लखनऊ- 16 सपा विधायक महोबा जा रहे हैं, किसान परिवारों से मिलेंगे सपा विधायक, अखिलेश का संदेश लेकर जा रहे MLA, किसान परिवारों की आर्थिक मदद करेंगे, MLC आनंद भदौरिया के नेतृत्व में बनी टीम।
➡लखनऊ- महानगर में पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन, महानगर के ई-पार्क में पुष्प प्रदर्शनी, 2 दिवसीय चित्रकला एवं पुष्प प्रदर्शनी।
➡बागपत- पुलिसकर्मियों ने जिम संचालक की बेरहमी से पीटा, पुलिसकर्मियों पर एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप, हिन्दू युवा वाहिनी का नगर मंत्री है जिम संचालक, जान बचाकर भागने पर पर फायरिंग का भी आरोप, पुलिसकर्मियों ने संचालक को अवैध हिरासत में भी रखा, जिम संचालक की पत्नी के हंगामा करने पर छोड़ा, 4 पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का लगा आरोप, कोतवाली बड़ौत क्षेत्र इलाके का मामला।
➡उन्नाव- प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला का निरीक्षण, प्रमुख सचिव ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, औचक निरीक्षण से परीक्षा केंद्र पर मचा हड़कंप, रामसिंह लालता सिंह इंटर कॉलेज में निरीक्षण, परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज भी किये चेक, हसनगंज के छोटा खेड़ा गांव में है कॉलेज।
➡संतकबीरनगर में बवाल,फायरिंग की घटना, जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, फायरिंग में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, आरोपी प्रधान सूरत पाल पुलिस हिरासत में, पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया, फायरिंग,पथराव का वीडियो वायरल हुआ, महुली थाना क्षेत्र के लखना पार का मामला।
➡शामली- किसानों की सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल बर्बाद, पुलिस ने खड़ी फसल पर चलवाया ट्रैक्टर, आजादी के समय से फसल उगाते आ रहे किसान, किसानों के परिवार पर बेरोजगारी का संकट, मामले में किसान आत्मदाह की चेतावनी दे रहे, शामली जनपद के पुलिस आफिस का मामला।
➡आगरा- महिला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पति नेत्रपाल ने मारी थी पत्नी रेखा को गोली, पति हिरासत में पूछताछ जारी,तमंचा बरामद, ईलाज के दौरान हुई रेखा की हुई थी मौत, प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को मारी थी गोली, पति के अवैध संबंधों के चलते होता था झगड़ा, कागारौल के नगरा परमार में हुआ गोलीकांड।
➡मेरठ- भाई ने बहन की दिनदहाड़े निर्मम हत्या की, मोहब्बत में युवती की दिनदहाड़े हत्या की, गली में रखकर बहन का गला चाकू से काटा, गांव के ही युवक से युवती के थे प्रेम संबंध, आरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर की घटना।
➡सुल्तानपुर- भारी मात्रा में पकड़ा गया पॉलीथिन का जखीरा, ट्रक से उतारी जा रही थी पॉलीथिन की बोरियां, नगर पालिका टीम ने की अचानक छापेमारी, ट्रांसपोर्ट कर्मी ट्रक छोड़ कर हुए फरार, नगर कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर का मामला।
➡हरदोई- हरियाणा में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट मामला, विस्फोट में हरदोई के तीन युवकों की मौत, हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा, परिजन घटनास्थल रवाना, मचा कोहराम, सांडी थाना के नवाबगंज पुटिला के युवकों की मौत।
➡महराजगंज- किशोरी से तमंचे के बल पर गैंगरेप, दोस्त से मिलकर दबंगों ने किया गैंगरेप, आरोपियों ने पहले ही दी थी रेप की धमकी, पीड़िता के भाई को दी थी रेप की धमकी, परिजनों ने एक आरोपी पुलिस को सौंपा, ठूठीबारी क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡हापुड़- बदमाशों ने 2 युवकों को गोली मारी, बाइक सवार तीन युवकों को मारी गोली, तीनों के पहले कपड़े उतारकर जमकर पीटा, बदमाशों ने नाम पूंछ कर 2 को गोली मारी, बदमाशों ने युवकों की बाइक में लगाई आग, दोनों को गंभीर हालत में मेरठ किया रेफर, थाना धौलाना के सपनावत का मामला।
➡बाराबंकी- होली आते ही मिलावटखोरों का खेल शुरू, बाराबंकी का एफएसडीए विभाग शांत बैठा, दफ्तर में ही बैठकर नकेल कसने का दावा, बड़े मिठाई कारोबारियों पर विभाग चुप है, किसी दुकान से सैम्पल नहीं लिया जा रहा, मिलावटी मिठाई पर नहीं चला है अभियान।
➡अयोध्या- नृपेंद्र मिश्रा ने रामलला के दर्शन किए, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष हैं नृपेंद्र, अपर मुख्य सचिव गृह साथ मौजूद रहे, अवनीश कुमार अवस्थी साथ मौजूद रहे, ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने भी दर्शन किया।
➡पीलीभीत- नशे में पति ने मारपीट के बाद पत्नी की काटी चोटी, बच्चों,पीड़िता ने आरोपी पति की शिकायत की, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया, कोतवाली पूरनपुर इलाके के पिपरा गांव का मामला।
➡ललितपुर- घर में घुसकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पति बाहर जाने से अकेली घर में थी महिला, दोनों आरोपियों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, थाना पूरा कलां क्षेत्र गांव का मामला।
➡बिजनौर- बुज़ुर्ग किसान की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या, सोते समय किसान की हत्या की गई, अज्ञात बदमाशों ने किसान की हत्या की, नहटौर के खेडीजट इलाके का मामला।
➡हापुड़- संदिग्ध हालत में सर्राफा व्यापारी लापता, गुलावठी रोड करनपुर के पास मिली बाइक, परिजनों ने जताई अनहोनी की आंशका, हापुड़ का रहने वाला है सर्राफा व्यापारी, धौलाना थाना क्षेत्र का मामला।
➡महोबा- जिला अस्पताल में कर्मचारी आपस में भिड़े, लैब के कामों को लेकर आपस हुआ विवाद, एक घंटे अस्पताल में कार्य रहा बाधित, अस्पताल कार्य ठप होने से मरीज परेशान, कर्मचारियों को हटाने से हुआ विवाद, महोबा जिला अस्पताल का मामला।
➡फिरोजाबाद- खुदरा से अधिक मूल्य वसूलने का मामला, बियर विक्रेता के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, विभाग ने कई सप्ताह पहले थमाया था नोटिस, कई सप्ताह बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं।
➡महोबा- पहाड़ पर खनन के दौरान गिरा मजदूर, घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, हालत नाजुक होने पर हुआ झांसी रेफर, श्रीनाथ प्रॉपर्टीज क्रेशर प्लांट पर करता था काम, कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव की घटना।
➡फर्रुखाबाद- ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा, मौके पर हुई मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को टक्कर मारी, ट्रौक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार, परिजनों ने लगभग 3 घंटे तक किया हंगामा, शमशाबाद क्षेत्र के गांव कुईंयाधीर का मामला।
➡औरैया- शहर मुख्य बाजार में दुकानों के ताले टूटे, तहसील गेट के ठीक सामने हुई चोरी, घटना स्थल के पास में सुरक्षाकर्मी थे तैनात, सदर कोतवाली का मामला।
➡बागपत- कृषि विभाग चलाएगा चूहा मुक्त अभियान, चूहों के आतंक को देखते चलेगा अभियान, किसानों को गोष्ठी बनाकर जागरूक करेंगे, जिले के सभी गांव मे अभियान चलाएगा विभाग।
➡मिर्जापुर- ट्रायल के दौरान आटा चक्की में ब्लास्ट, युवक की मौत, 4 लोग गंभीर घायल, चुनार क्षेत्र के बगही गांव में हुआ ब्लास्ट।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इंकार, थाना डेरापुर क्षेत्र के गलुआपुर का मामला।
➡बाराबंकी- खाद्य एवम औषधि विभाग की लापरवाही, मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक नहीं, अभियान के नाम पर की जाती खाना पूर्ती।
➡पीलीभीत- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला, परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर, पूरनपुर इलाके के देहात मोहल्ले का मामला।
➡इटावा- छात्र को ट्रक ने कुचला मौके पर हुई मौत, मामा के साथ दावत खाकर लौट रहा था, फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र NH-2 पर हादसा।
➡गाजीपुर- मदरसा बोर्ड की परीक्षा छात्रों ने छोड़ी, अबतक 600 छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा, कुल 4004 छात्र हैं मदरसा बोर्ड में पंजीकृत, मदरसा बोर्ड के कुल 14 सेंटर बनाए गए हैं।
➡रामपुर- सांसद आजम खान की पेशी का मामला, पेशी कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए, पत्नी तंजीम फातिमा,अब्दुला आजम की पेशी, कोर्ट के बाहर लेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा बढाई।
➡महोबा- दो जेबकतरों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मोबाइल छीनकर भागने का कर रहे थे प्रयास, जनता ने चोरों को पकड़ किया पुलिस के हवाले, शहर कोतवाली के बस स्टैंड का मामला।
➡बिजनौर- बदमाशों ने महिला से की लूट की कोशिश, भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा, पेड़ से बांधकर बदमाश की जमकर पिटाई, थानां कोतवाली देहात के नए गांव का मामला।
➡आगरा- म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंट का भारत दौरा, विन मिट चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, राष्ट्रपति के साथ फर्स्ट लेडी भी ताज देखने पहुंची, भारत और म्यांमार के रिश्ते होंगे बेहतर।
➡फर्रुखाबाद- संचारी रोग नियंत्रण का हुआ शुभारंभ, साइकिल रैली निकालकर किया शुभारंभ, 1 से 31 मार्च तक चलेगा अभियान, कायमगंज तहसील से हरी झंडी दिखाया, कायमगंज से ट्रांसपोर्ट चौराहे तक साइकिल रैली।
➡ग्रेटर नोएडा- यमुना प्राधिकरण की 67वीं बोर्ड बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर, आवासीय सेक्टरों के डेवलपमेंट पर पास होगा बजट, जेवर एयरपोर्ट के पास टाउनशिप बनाने का प्रस्ताव, कई अन्य अहम मुद्दों पर भी लगेगी मोहर।
➡वाराणसी- बेरोजगारी समस्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध, समस्या को लेकर उतरे सड़क पर आए सपा कार्यकर्ता, बेरोजगारी के कारण अभ्यास भीक्षाटन कर जताया विरोध, लंका थाना क्षेत्र के संकट मोचन इलाके में अभ्यास।
➡अमरोहा- पार्षद ताहिर के गांव पहुंची दिल्ली पुलिस, पेट्रोल की बोतल तेजाब पाऊच बरामद हुए थे, पैतृक गांव पोरारा पुलिस तथ्य जुटाने पहुंची, ताहिर फर्नीचर का काम सीखने गया था दिल्ली, 20 साल पहले ताहिर गांव छोड़ कर गया था।
➡बुलंदशहर- युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या कर युवती के शव को जलाया गया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतका की शिनाख़्त के प्रयास में जुटी पुलिस, खानपुर के भदौरा जंगल के रजवाहे की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- 6वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसरख के इको विलेज सोसाइटी की घटना।
➡प्रयागराज- सामाजिक अधिकारिता शिविर में 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 सौ ट्राई साइकिल एक साथ चलाने का रिकॉर्ड, 4सौ ह्वील चेयर एक साथ बांटने का बना रिकॉर्ड, एक घंटे में सबसे ज्यादा 626 ट्राई साइकिल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।
➡बदायूं- दिनदहाड़े व्यापारी से 1.90 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को लूटा, अंजाम देकर मौके से फरार हुए बाइक सवार, दातागंज के समरेर मार्ग हुई लूट की बारदात।
➡बहराइच- सामाजिक विज्ञान हाई स्कूल का पर्चा लीक, व्हाट्सएप पर हाई स्कूल का पर्चा हुआ लीक, विशेसर गंज के रामा नंद इंटर कॉलेज का मामला, एसओजी टीम ने प्रिंसपल, बाबू को हिरासत में लिया।
➡बांदा- जहरीला पदार्थ खाने से युवती की हुई मौत, संदिग्ध हालत में युवती की हुई मौत, कानपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मृत्यु, बिसंडा थाना क्षेत्र का मामला।
➡कौशाम्बी- बाइकों की भिड़ंत में महिला समेत 4 घायल, महिला और युवक की हालत गंभीर, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कोखराज क्षेत्र के बिसारा की घटना।
➡गाजियाबाद- पुलिस ने करीब 900 पेटी शराब की बरामद, ट्रक से ले जाई जा रही थी अवैध शराब, मामले में 5 शराब तस्कर भी गिरफ़्तार, इंदिरापुरम NH-9 से तस्करों की गिरफ़्तारी।
➡सिद्धार्थनगर- कचहरी के टाइपिस्ट का कल से पता नहीं, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, दबंग गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए- परिजन, उसका थाना क्षेत्र की पकौड़ी चौराहे की घटना।
➡बांदा- संदिग्ध हालत नें 2 युवकों की हुई मौत, ट्रेन की चपेट में आकर 2 युवकों की मौत, सूरत से वापस आ रहे थे दोनों युवक, हस्तम क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा, अतर्रा थाना क्षेत्र का मामला।
➡गाज़ियाबाद- गवर्नर सत्यपाल मलिक पहुंचे, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, लोनी के निजी कार्यक्रम में पहुंचे, गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का मामला।
➡कानपुर- युवक का शव पेड़ से फांसी पर झूलते मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जूही पुलिस मामले की जांच में जुटी।
0 टिप्पणियाँ