फ्यूचर लाइन टाईम्स
एक लिटर के लिए खर्च करने होंगे महज इतने रुपये -
अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार गिरती कीमतों से भारत में भी बुधवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है।दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 2.69 रुपये प्रति लीटर घटकर 70.29 रुपये और डीजल की कीमत 2.33 रुपये प्रति लीटर घटकर 63.01 रुपये हुई है।वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 75.99 और डीजल 65.97 रुपये में मिलेगा।बता दें कि मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 30 पैसे जबकि डीजल की कीमत में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी।बता दें कि तेल बाजार की हिस्सेदारी को लेकर प्रमुख उत्पादकों में कीमत को लेकर छिड़ी जंग के कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में इतनी कटौती की जा रही है।बहरहाल, कच्चे तेल के दाम में नरमी के चलते तेल विपणन कंपनियों ने लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है।दिल्ली- पेट्रोल की कीमत 2.69 रुपये प्रति लीटर घटकर 70.29 रुपये और डीजल की कीमत 2.33 रुपये प्रति लीटर घटकर 63.01 रुपये हुई।अंतराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे है कि अभी पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी आ सकती है।जल्द ही ये दोनों इंधन और सस्ते हो सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ