-->

पत्रकार ने बैंक आरएम सहित डीएम एसपी को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की। 

बैंक शाखा प्रबंधक पर पत्रकार के साथ अभद्रता करने का आरोप।


फ्यूचर लाइन टाईम्स..


धौलाना। कस्बा धौलाना स्थित स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित पत्रकार ने बैंक आर एम जिलाधिकारी व हापुड एसपी को शिकायती पत्र भेज कडी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर शाखा प्रबंधक मामले में कुछ बोलने को तैयार नही है। कस्बा धौलाना निवासी पत्रकार अकिंत गौतम ने भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनका धौलाना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। गुरूवार को वो अपने खाते में ₹100000 जमा करने गये थें। जिस पर बैंक केसियर ने कहा कि अपके खाते से पैन कार्ड अटैच नहीं है इसलिए पैसा जमा नहीं होगा। जबकि प्रार्थी ने पूर्व में दो बार अपने पेन कार्ड की छाया प्रति शाखा में जमा कराई थी। लेकिन बैंक का केशियर कुछ भी मानने को तैयार नहीं थें। जिस पर अकिंत ने शाखा प्रबंधक से पूरे मामले की जानकारी देकर पैसे जमा कराने की मांग की। आरोपो की इस पर शाखा प्रबंधक उल्टा अकिंत पर भड़क उठी और कहा कि बैंक में 10,000 से अधिक खाते हैं हमारे पास पैन कार्ड अटैच करने का समय नहीं है। तुम किसी और बैंक से खाता खुलवा सकते हो। जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने अकिंत गौतम से अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बैंक से निकलवा दिया।लिखे पत्र में अकिंत गौतम ने बताया कि शाखा प्रबंधक की लचर कार्यप्रणाली के चलते बैंक ग्राहक अपना एसबीआई से खाता बंद कराकर दूसरे बेंको में खाता खुलवाने को मजबुर हो रहे हैं। जिससे बैंक को आर्थिक हानि भी हो रही है। उन्होने हापुड डीएम, एसपी व बैंक आरएम इस प्रकरण में संज्ञान लेकर शाखा प्रबंधक की जांच कराने व कडी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर शाखा प्रबंधक लगे आरोपो को सिरे से नकारते हुए मामले में कुछ नही बोल रही थी। शाखा प्रबंधक की कार्यप्रणाली से मीडिया जगत के लोगो में रोष देखने को मिला।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ