फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : जिला बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के पूर्व अध्यक्ष प्रमेन्दर भाटी एडवोकेट ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए सरकार ने 21 दिनों तक के लिए पूरा देश लॉक डाउन किए हुए हैं हिन्दुस्तान पाकिस्तान बँटवारे जैसा मंज़र जो केवल सुना या पढ़ा था लेकिन इस कोरोंना महामारी के कारण हो रहे पलायन को देखकर दिल द्रवित हो गया लोग परिवार सहित अनजाने रास्तों से शहर से अपने गाँवो को पलायन करने को मजबूर हैं मासूम बच्चे जिनकी उम्र भी पैदल चलने की नहीं उन्हें तो पता भी नहीं कि उन्हें कितने सैकड़ों किलोमीटर और चलना हैं महिलायें जिनकी गोद में कुछ माह के बच्चे पैदल ही चले जा रही हैं इनकी तो मजबूरी समझ में आती हैं लेकिन जहाँ यें काम कर रहे थे उन उद्योगपतियों ,बिल्डर्स ,व्यवसायियों आदि का दिल बिलकुल भी नहीं पसीजा एक दो महीने की दाल रोटी की व्यवस्था तो वो भी आराम से कर सकते थे ऐसा अनुभव हुआ की ज़्यादातर धनवानों के दिल में रहम होता ही नहीं हैं जबकि उस धन में इन मज़दूरों का पसीना और सरकार से लिये गये ऋण और उसके बाद सब्सिडी के नाम पर ली गयी छूट की लूट और सरकार की आँखो से बचाकर व मज़दूरों के वेतन में हेराफेरी से इकट्ठे किए गये धन की बू स्पष्ट सूँघी जा सकती हैं
मेरा निवेदन हैं अभी भी समय हैं की ये लोग संवेदनशीलता के साथ देश और मानवता के प्रति कर्तव्य परायणता को आगे आएँगे अन्यथा की स्थिति में एक बड़े वर्ग के मन में ऐसे लोगों लिए द्वेष भाव पैदा होगा ।
समय परिस्थिति और सरकार की सीमा को समझे और ग़रीब ,बेघर बेरोज़गार मज़दूर मजबूर परिवारों की मदद के लिए प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए आगे आकर सरकार व प्रशासन का सहयोग करे
0 टिप्पणियाँ