फ्यूचर लाइन टाईम्स
कोरोना को हराने के लिए जिलाधिकारी प्रतापगढ़ का सख्त आदेश- मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ी तो जाना पढ सकता है जेल !
प्रतापगढ : कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक अहम दौर में पहुंच गई है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को राष्ट्रीय लॉकडाउन को गंभीरता से लागू करने को कहा है। एक तरफ लोगों की मदद करनी है तो दूसरी तरफ यह भी ध्यान रखना है कि अनावश्यक रूप से लोग एक जगह एकत्र न हो।
इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के DM ने सख्ती से यह कह दिया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन कतई सहन नहीं किया जाएगा। अगर लोगों ने जबरदस्ती , सरकार के निर्देशों को अनसुना करके मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने का भी प्रयास किया तो ऐसे लोगों को जेल जाना पड़ सकता है।
लॉकडाउन को लेकर सख्ती दिखाते हुए प्रतापगढ़ के डीएम डॉ रूपेश कुमार ने जुमें की नमाज के साथ ही मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। लोगों को अपने घर पर ही नमाज पढ़ने की सलाह दी गई है। लॉकडाउन के दौरान भी लोगों को जरूरी चीजों की आपूर्ति होती रहे , इसे देखते हुए यह फैसला किया गया है कि अब किराना, दूध, फल और सब्जी की दुकानें 4 घंटे ही खुला करेंगी। यह दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ही खुला करेंगी। हालांकि मेडिकल स्टोर और इमरजेंसी सेवाओं को पहले की तरह ही जारी रखने का फैसला किया गया है।
0 टिप्पणियाँ