फ्यूचर लाइन टाईम्स
मैं आज नोएडा के एकमात्र अपरगामी मार्ग (ऐलेवेटेड रोड) के नीचे से सेक्टर 60 के बराबर से गुजरा।कल एक मित्र ने मेरे लेखन की प्रशंसा करते हुए वहां चार फुट चौड़े गड्ढे के भरने की सूचना दी थी। तस्दीक किये बगैर मैं मानने को तैयार नहीं था। परंतु आज वहां से गुजरते हुए मैं सचमुच खुशी से झूम उठा जब मैंने देखा कि वहां अब गड्ढा नहीं रहा। मैं इसके लिए स्वयं को मात्र इतना श्रेय देता हूं कि एक सरेराह समस्या को मैंने सार्वजनिक स्तर पर उठाया।आप सुधी पाठकों ने मेरी 26 फरवरी की 'चार फुट चौड़ा गड्ढा' शीर्षक से पोस्ट पढ़ी थी। मैं नहीं जानता कि उस क्षेत्र का वर्क सर्किल इंचार्ज कौन है। मैं केवल उनका और नोएडा प्राधिकरण का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी पोस्ट का संज्ञान लिया और अविलंब कई वर्षों पुरानी समस्या का अंत कर दिया। इस एक कार्य से ही 'प्राधिकरण को सुनना बंद हो चुका है' या 'प्राधिकरण ऊंचा सुनता है' जैसी दंतकथाओं पर अविश्वास पैदा होगा तथा हम सब नोएडा को एक अच्छा उत्कृष्ट शहर बनाने में सफल होंगे।
0 टिप्पणियाँ