फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ : तहसील रानीगंज अंतर्गत विकास खण्ड गौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर कला के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कैरोना वायरस से बचाव हेतु ग्राम विकास अधिकारी/सचिव श्री संजय कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान शेर बहादुर यादव, रोजगार सेवक गुलाब यादव, प्रधानाध्यापक बृजेश यादव एवं क्षेत्रीय लेखपाल संदीप तिवारी की उपस्थिति में ग्रा0विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के लगभग तीन सौ लोगों को निःशुल्क मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया गया जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल दिखा।इस दौरान अपने आवंटित ग्रा0 पंचायत में प्रयत्नशील ग्राम विकास अधिकारी श्री पाण्डेय ने ग्रामीणों को कोरोना से बचने का उपाय भी बताये। इस ग्राम पंचायत के लोग बाहर अन्य प्रदेशों में रहकर नौकरी करने वाले ग्रामीणों को ग्राम पंचायत में आने पर सर्वप्रथम चौदह दिन प्राथमिक विद्यालय में रहने हेतु दो कमरे में चारपाई,बिस्तर की व्यवस्था ग्राम प्रधान, सचिव द्वारा कर दी गयी है। ताकि बाहर से आने वाले लोग 14 दिन प्राथमिक विद्यालय में रहकर अपना चेकअप करवाने के बाद ही अपने घर में प्रवेश करें जिससे कि कोरो ना जैसी घातक बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
0 टिप्पणियाँ