फ्यूचर लाइन टाईम्स
लिंक रोड : गाजियाबाद मे 22 मार्च का जनता कर्फ्यू का असर पूरे गाजियाबाद में देखा जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का पालन करते हैं कोरोना से पूरे विश्व में लगभग 300000 लोग संक्रमित मामले आए हैं 13,000 हजार के करीब पूरी दुनिया में को कोरोना से मृत्यु हो चुकी है भारत में स्थिति अब तक लगभग 313 संक्रमित मामले पूरे देश में आए हुए हैं 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इटली में लगभग 4100 मौतें हो कल टॉप पर है इस चीज से अंदाजा लगाया जा सकता है कोरोना वायरस कितना खतरनाक है हमें आज जनता कर्फ्यू से कोरोना को जवाब देना है प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुुये कहा कि यह समय घबराने का नहीं है बल्कि सतर्कता बरतने का है बेवजह यात्रा ना करें घर में रहे ऐसे वक्त में हमारी हर छोटी कोशिश बड़ा असर डालेगी जिन्हें घरों में अकेले रहने को कहा गया है वे निर्देशों का पालन करें गाजियाबाद लिंक रोड थाना में ग्राम महाराजपुर शौचालय रोड पर सभी दुकानदारों ने मिलकर आपस में जनता कर्फ्यू लगाया जिसमें मनोज जनरल स्टोर, राम धर्म जनरल स्टोर, सुनील जनरल स्टोर, बिल्लू जनरल स्टोर, चौधरी जनरल स्टोर, आकाश जनरल स्टोर समस्त दुकानदार!
0 टिप्पणियाँ