-->

दुजाना का ऐतिहासिक दादी सत्ती मेला हुआ संपन्न

फ्यूचर लाइन टाईम्स  


गांव दुजाना में हर वर्ष तिलहैडा के दिन लगने वाले मेले मे दादी सती धाम पर पुजा अर्पण करने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इनमें महिलाएं  पुजा अर्चना के साथ ही मेले से खरीददारी करती है। इस दौरान भीड़ को व्यवस्थित रूप से सुचारू करने की जिम्मेदारी दादी सती धाम कमेटी के हाथों में होती है। जिसमे कमेटी बेहतरीन तरीके  से 'पार्ट पले' करती है। आज दो साल का मुजफ्फरनगर का तेजस नाम का एक बच्चा भीड में अपनी माँ से जुदा हो गया था।


संचालन कर रहे एडवोकेट अजीत नागर माईक के माध्यम से बार - बार इस बाबत बताते रहे। अंतत एडवोकेट ओमवीर नागर, एडवोकेट करतार सिंह एवं तेजवीर नेताजी और कमेंटी के सदस्यों के द्वारा माँ बेटे का मधुर मिलन कराया गया। मेले में कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ