फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : जिला गौतम बुध नगर के दुजाना गांव में सैकड़ों वर्षों से दादी सती मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है जिसकी भूमिका में दादी सत्ती युवा सुधार समिति द्वारा मेले के आयोजन की व्यवस्था की गई जिसमें प्रसासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। इस बार मंदिर समिति के द्वारा मेला क्षेत्र मे CCTV कैमरे भी लगवाए गए व समिति की तरफ से लगभग 47 वॉलिंटर्स को मेले के सफल आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी।
पुलिस प्रसासन द्वारा मेले की व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष बादलपुर पटनीष कुमार सहित अन्य दो इंसपेक्टर,15 ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल,30 महिला पुलिस कांस्टेबल व दो महिला सब इंस्पेक्टर,100 पुरुष पुलिस कांस्टेबल व 13 सब इंस्पेक्टर उपलब्ध कराए गए। इसके अतिरिक्त मंदिर समिति की तरफ से एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी । पुलिस प्रसासन की तरफ से DCP रामचंद जी,ACP राजीव कुमार व थानाध्यक्ष बादलपुर का सहयोग प्राप्त हुआ। दोपहर 12 बजे के बाद कुछ क्षेत्र मे केवल महिलाओं का ही प्रवेश मान्य किया गया।
मंदिर समिति के अध्य्क्ष यशवीर भगत,मोनू प्रधान,कंट्रोल रूम प्रभारी राजू नागर,सुनील नागर,पवन नागर,चंकी एड,जोनी,प्रवेश,गजेश,मनोज आदि सभी सदस्यों ने मेले के सफल व सुंदर आयोजन के लिए सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ