-->

देश मै लॉक डाउन का उठाओ फायदा , प्रतियोगिता में लो भाग

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


आर्य कृष्ण 'निवाड़ी'अध्यक्ष राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा जनपद गाजियाबाद ने कहा कि  जनपद गाजियाबाद के लोग  14 अप्रैल तक संपूर्ण भारतवर्ष में पूर्णत:  लॉकआउट चल रहा है, सब अपने-अपने घर में बंद हैं, तो सभी अपना-अपना स्वाध्याय बढ़ाएं। सत्यार्थ प्रकाश का विशेष रूप से सभी आर्य गण अध्ययन करें। मई महीने के प्रारंभिक सप्ताह में 'आर्य समाज निवाड़ी' द्वारा सत्यार्थ प्रकाश के विषय में एक लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होगा । प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय विजेताओं को विशेष रुप से पुरस्कृत किया जाएगा। तथा अन्य सात अन्य विजेताओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। अर्थात शीर्ष 10 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। पुरुषकार की राशि का की उद्घोषणा परीक्षा तिथि के साथ की जाएगी। आर्य महा संघ के सभी अनुषांगिक घटकों एवं सभी आर्य विचारधारा से प्रेरित व्यक्तियों को विशेष रूप से इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने का आवाहन किया गया । प्रतियोगी परीक्षा की निम्न शर्ते होंगी।
 प्रतियोगी की आयु 15 वर्ष से ऊपर और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। प्रतियोगी परीक्षा 'आर्य समाज निवाडी' द्वारा कस्बा निवाडी में ही रविवार के दिन आयोजित की जाएगी।
 प्रतियोगी परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे इनका लिखित में उत्तर देना होगा। परीक्षाफल की उद्घोषणा निर्णायक मंडल द्वारा परीक्षा समाप्त होने के अगले रविवार को की जाएगी।
जनपद गाजियाबाद के आर्य महासंघ के वरिष्ठ व  प्रबुद्ध सदस्य निर्णायक मंडल में सम्मिलित होंगे, उनका निर्णय मान्य होगा। जो भी आर्यगण इस प्रतियोगी  परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे अपना नाम, आयु, फोन संख्या अपना पूर्ण पता निम्न व्हाट्सएप नंबर पर लिखवा दें व परीक्षा तिथि वाले दिन अपना आधार कार्ड और एक फोटो लाना अनिवार्य होगा।
सभी आर्य गण सत्यार्थ प्रकाश का स्वाध्याय प्रारंभ करें। जिनके पास सत्यप्रकाश उपलब्ध ना हो वे निम्न फोन नंबर पर ८९३७०७१८८२ व्हाट्सएप द्वारा अथवा फोन करके अपना नाम और पता लिखवाने का कष्ट करें। उनके पते पर निशुल्क सत्यप्रकाश भेज दिया जाएगा।
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ