-->

दादरी न.पा.प., ऐतिहासिक कदम की तैयारी : राजेश बैरागी

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


इतिहास में तिथियों का बहुत महत्व है। तिथिहीन इतिहास ऐसा ही है जैसे बिना ताज का राज, जैसे बिन ब्याही दुल्हन, जैसे बिना मुद्रा (मुहर)का आदेश, जैसे दंतकथा। इतिहास के अलावा तिथियों की महत्ता क्रिकेट मैच, अदालतों की कार्रवाई, शल्य क्रिया और विवाह शादी के लिए है। अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि तय करने की क्या जरूरत है? नगर पालिका परिषद दादरी (गौतमबुद्धनगर) ने कस्बा दादरी से अतिक्रमण हटाने के लिए 19 मार्च 2020 की तिथि तय की है। इससे पहले यानी आज 18 मार्च तक अतिक्रमण करने वाले चाहें तो खुद अतिक्रमण हटा सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि या तो आज अतिक्रमणकारी टीम हार मान ले अन्यथा कल निश्चित तिथि पर नगर पालिका परिषद और उसके बीच एक सौहार्दपूर्ण मैच आयोजित किया जाएगा। क्या निश्चित तिथि को कोई अतिक्रमण मिलेगा और अतिक्रमण हटाने को तिथि तय करने की क्या जरूरत है?आपकी उदारता को नमन हालांकि सुना जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी द्वारा तैनात दारोगा के कोड़ों की फटकार बाजार के एक सिरे से दूसरे सिरे तक बखूबी सुनी जाती थी। क्या मजाल कि कोई कम तोल दे, ज्यादा बोल दे और खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण कर दे। इतिहास तारीखों के पहियों से चलता है। नगर पालिका परिषद दादरी इतिहास रचना चाहती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ