-->

भोपुरा वार्ड नंबर 20 में सुपरवाइजर सतीश की मनमानी दो हफ्तों से नहीं उठवाया गलियों का कूड़ा 

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गाजियाबाद साहिबाबाद जहां एक तरफ पूरी दुनिया में करोना वायरस की वजह से महामारी फैली हुई है देश के प्रधानमंत्री  माननीय  नरेंद्र मोदी जी  जनता से अपील कर रहे हैं कि  अपने घरों के आसपास  कहीं पर भी  गंदगी इकट्ठा ना हो पाए और लोगों से बार-बार अपील की जा रही है की अपने घरों में रहे और साफ-सफाई का ध्यान रखें वही दूसरी तरफ मोहन नगर जॉन के अंतर्गत आने वाले भोपुरा क्षेत्र वार्ड नंबर 20 मे तैनात सुपरवाइजर सतीश व मनोज नामक व्यक्ति अपने पद का गलत फायदा उठाते हुए डी ब्लॉक सूखे वाली गली गगन विहार मे महीनों  महीने  तक सफाई नहीं कराते हैं वहीं गली वालों का  कहना है कि  हम कई बार गलियों में सफाई ना होने के कारण सुपरवाइजर से मिलने भी गए परंतु उसने हमारी नहीं सुनी और हमारी गली का नजारा देखने वाला है अगर गलती से यह लोग नाली साफ करा भी  देते हैं नाली से निकले हुए मल्ले को  वही पर इकट्ठा करके चले जाते हैं और दोबारा उस मलबे को उठाने नहीं आते हैं आज इनकी शिकायत पहले तो जोनल प्रभारी s.k. गौतम से की गई तो s.k. गौतम ने दूसरे अधिकारियों के फोन नंबर दिए तो इसकी शिकायत एरिया स्पेक्टर संजीव त्यागी से की गई तो उन्होंने सुपरवाइजर सतीश को लाइन पर ले कर सफाई और कूड़ा उठाने के लिए कहा तो सुपरवाइजर सतीश ने कहा की पहले हम मेंबर साहब यानी पार्षद विनोद कसाना के बताए हुए कार्य को करेंगे परंतु इंस्पेक्टर संजीव त्यागी  ने  आदेश दिए कि  वहां पर सफाई कर्मचारी को भेज कर  या डोर टू डोर को भेजकर तुरंत कूड़े को उठाएं वही माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सख्त निर्देश दिए हुए हैं की कहीं पर भी गंदगी इकट्ठा ने हो पाए और सफाई का खासतौर पर ध्यान रखा जाए परंतु यह लोग अपनी मनमानी के चलते अपने ही तरीके से काम करना चाहते हैं वैसे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, डीएम और नगर आयुक्त से भी की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ