-->

भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने लॉच की अपनी नई पार्टी , पार्टी  का नाम आज़ाद सामाज पार्टी  (ASP) 

फ्यूचर लाइन टाईम्स


नोएडा : हाई वोल्टेज ड्रामे के बिच भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने लॉच की अपनी नई पार्टी , पार्टी  का नाम आज़ाद सामाज पार्टी  (ASP) 


जहाँ दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है वहीं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्र शेखर ने अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा कर लखनऊ के राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दिया है । जगह थी दिल्ली से सटे नोएडा में जहाँ काशीराम जयंती के उपलक्ष्य में भीम आर्मी पार्टी द्वारा अधिवेशन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया था । हालाँकि कार्यक्रम के शुरू होने से  हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ रद्द कर दिया गया था । वहीँ पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पंहुचकर कार्यक्रम स्थल पर ताला जड़ते हुए नोटिस चस्पा कर दिया गया ।  दरअसल कोरोना वायरस को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी  ने आगामी 15 अप्रैल तक किसी भी सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी थी । लेकिन जब भीम आर्मी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे तो प्रशासन ने विशेष शर्तों के बाद कार्यक्रम की अनुमति दे दी । 


 बाद पूरे जोर शोर के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई और सभी बेसब्री से भीम आर्मी संस्थापक चंद्र शेखर का इंतजार होने लगा । तय समय से 1 घण्टे की देरी के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में कार्यक्रम स्थल पर पँहुचें जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ उनका स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान के चन्द्र शेखर ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए अपनी राजनैतिक पार्टी के नाम की घोषणा की । पार्टी को नाम दिया गया " आजाद समाज पार्टी "  चन्द्र शेखर ने पार्टी की घोषणा के साथ आत्मविश्वास के साथ बताया कि आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में पूरे दम खम के साथ उतरेगी और अकेले के दम पर पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी पार्टी के गठन मे रविंद्र भाटी एडवोकेट सलाहकार कोर कमेटी भीम आर्मी उपस्थित रहे । अब देखना होगा 2022 में जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे तब चंद्र शेखर अपनी सरकार बना पाते हैं या फिर उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें नकार देगी ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ