फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ महिला विश्व दिवस पर पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात हुई जिसमें 51 शक्तिपीठों में एक मां वाराही देवी के विषय में चर्चा हुई, साथ में क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा ने विस्तृत रूप से बताया कि मां वाराही देवी मंदिर एवं आसपास के स्थल का विकास हम किस प्रकार करना चाह रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी की कृपा से काफी विकास हो भी रहा है। रानीगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण मां वाराही देवी के नाम पर चाहते हैं ।
दास ने मां वाराही पर चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रतापगढ़ पूर्व काल में अयोध्या के अंतर्गत आता था और प्रभु श्री राम के पूर्वज महाराज युवनाश्व के पुत्र राजा मांधाता ने यहां पर मांधाता नगरी वसाया था ।प्रभु श्री राम इसी प्रतापगढ़ से रथ पर बैठकर श्रृंगवेरपुर तक गए थे। प्रतापगढ़ ऋषि मुनियों की तपोस्थली है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि धीरज विधायक जैसा चाहेंगे हम पूरा सहयोग करेंगे प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार इनके कार्यों मैं अपना पूरा योगदान प्रदान करेगी । उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, समाजसेवी संतोष दुबे, दिनेश शर्मा, राघवेंद्र शुक्ला एवं गिरधारी सिंह सहित उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ