फ्यूचर लाइन टाईम्स...
गौतम बुध नगर "अन्तर्राष्ट्रीय" महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संस्था संदेश ग्राम चौना विकास खण्ड दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर में आयोजित किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी-बचाओ व बेटी-पढ़ाओ था । मुख्य अतिथि अनिता ग्राम प्रधान चौना, इमलेश देवी ग्राम प्रधान नंगलाउदयरामपुर, स्वयं सहायता समूह की सदस्य उर्मिला देवी, नेमवती, संस्था के प्रबंधक सी0एस0आर0 सुशील कुमार, सहायक प्रबन्धक आर0पी0सिंह एवं परियोजना समन्वय मंजू जोशी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । सुशील कुमार ने शिक्षा के महत्व, बेटी को समाज में महत्व पर विचार रखे। साथ ही सभी महिलाओं को सशक्त होने हेतु मार्गदर्शन दिया। स्वयं सहायता की महिलाओं ने भी अपने विचार रखे और समूहों के माध्यम से आर्थिक उन्नति के प्रयासों को सभी के समक्ष रखा। आर0पी0सिंह ने संदेश संस्था के विषय में विस्तार से जानकारियां दी। संस्था के कार्यक्रम समन्वय मंजू जोशी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे । उपस्थित ग्राम प्रधान, स्वयं सहायता समूह के सदस्य उर्मिला देवी, नेमवती देवी कटाई-सिलाई अनुदेशिका मीनू देवी ब्यूटीशियन अनुदेशिका प्रियंका के कुशल कार्य एवं सफल नेतृत्व हेतु तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को उद्यमिता विकास के लिए इस मंच से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम में संदेश संस्था द्वारा कटाई सिलाई के 20 व ब्यूटीशियन के 70 कुल 90 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।मंच संचालन मंजू जोशी ने किया।इस अवसर पर शरत चन्द्र ओझा व लड़कियों द्वारा कविता प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में लगभग 200 महिलायें व लड़कियां उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ