फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद : पुरा देश 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है COVID-19 कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के बॉर्डर के स्थानों, आनंद विहार, कौशांबी बस स्टैंड, यूपी गेट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों आदि का जायजा लिया गया। ड्यूटी पर मौजूद मिले पुलिसकर्मियों को सजग रहते हुए संक्रमण से खुद के बचाव हेतु सैनिटाइजर साबुन से लगातार हाथ धोने ग्लव्स एवं मास्क आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं के व्यक्तियों एवं वाहनों को न रोकने के संबंध में निर्देश दिए गए।
बार-बार चेतावनी की मिलने के उपरांत भी लोग सड़कों पर उतरने से बाज नहीं आ रहे हैं एसएसपी ने जनता से अपील की कि आप जहां पर है वही रहे सभी आवश्यक सहायता एवं जरूरी सामान की आपूर्ति सुरक्षित की गई है। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक सड़कों पर बाहर ना निकले अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति किसी सहायता एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 112 पर कॉल करें या अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। ड्यूटी पर मुस्तैद मिले पुलिसकर्मियों को ऐसे अन्य जरूरतमंद लोगों को सहूलियत के अनुसार सहायता उपलब्ध कराते हुए अपने कर्तव्य के साथ साथ मानव सेवा के बारे में भी निर्देशित किया गया
0 टिप्पणियाँ