-->

आपसी भाईचारे को बढ़ाता है होली का त्यौहार : राम प्रकाश पाण्डेय

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


प्रतापगढ़ - विकास खण्ड आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर में लगभग 50 वर्षों से गोविंदपुर, भावापुर दुबे पट्टी  धुई , रेडीगारापुर के लोग गोविंदपुर में कुएं पर इकट्ठा होकर फागुन का गीत गाते हैं और गीत गाने के साथ काली मिर्च सौंफ और गुड़ से बनी ठंडई पीते हैं, बच्चे , नौजवान ,बुजुर्ग सभी लोग एक साथ मिलकर होली मनाते हैं। यह एक माध्यम होता है जहां आसपास के गांव के लोग भी बहुत दिनों से सायंकाल होली के कार्यक्रम में शामिल होते हैं ।इस बार भी लोगों ने बड़े उत्साह से होली मनाया ।इस अवसर पर राम जय पांडे, जयप्रकाश शर्मा , रमेश चंद्र शुक्ल, हरिहर वर्मा,  भोलानाथ प्रजापति,  अभय राज दुबे , श्री राम दुबे, संत कुमार दुबे द्वारा होली गीत गाया गया। आद्या प्रसाद  , अखिलेश कुमार  , रमेश चंद्र, बेलखरनाथ, सूबेदार मेजर रामचंद्र शुक्ल  शैलेश कुमार चंद प्रकाश  रविशंकर  आनंद श्री राम, रमा शंकर सिंह, सूर्यभान सिंह, विनय कुमार पूर्णेन्दु भूषण विष्णु भूषण रोहित आदित्य निखिल सत्यम अश्वनी उत्तम शिवम सूरज सुरजीत लव कुश आदि युवाओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता  किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ