-->

आपकी एक गलती पर कोरोना वायरस रूपी रावण आपको घर से ले जाएगा

फ्यूचर लाइन टाईम्स


दादरी : मोदी व योगी के नेतृत्व में गांव में कोरोना वायरस से संबंधित अपील करते हुए महेंद्र सिंह नागर जिला प्रतिनिधि भाजपा गौतम बुद्ध नगर ने कहा की पूरे देश में कोरोना वायरस एक घातक बीमारी पूरे देश में फैल चुकी है । इससे मुकाबला करने का केवल एक ही मंत्र है केवल अपने घरों में रहना है देश में 21 दिनों का लॉक डाउन का पालन करना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में व बादलपुर कोतवाली के आदेशानुसार दादरी विधानसभा 62 के करीब 18-20 गांव गिरधरपुर ,छपरौला,  हाथीपुर खेड़ा ,खेड़ा धर्मपुरा, दुराई,  कचैडा, दुजाना,बिश्नौली,  बादलपुर, कल्दा, महावड,  बंबावड़, आकिलपुर, राजतपुर, कूडीखेडा, धूम मानिकपुर ,डेरी मच्छा,  स्केनर डेरी,  सादोपुर, अच्छेजा जाकर जागरूकता की अपील करते हुए सभी को अवगत कराया की आप अपने घरों में रहे दोस्तों से दूरी बनाए रखें प्रत्येक घंटे में करीब 20 सेकेंड तक अपने हाथों को साबुन या हैंडवाश या सैनिटाइजर से धोना है । छिकते वक्त अपने रूमाल या टिशू पेपर का इस्तेमाल करना है।  गर्म वस्तुओं का सेवन करना है। पड़ोसी के घर भी नहीं जाना है। अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है उसे भी अपने पास नहीं बुलाना है । केवल 21 दिनों के लिए आप सभी अपने घरों के सामने लक्ष्मण रेखा खींच ले वरना कोरोना वायरस रूपी रावण आपको घर से ले जाएगा तथा संक्रमित कर देगा। अपील में यह भी कहा जो असहाय व्यक्ति है जिनके पास खाने-पीने का सामान नहीं है हमें उनकी भी खाने-पीने की जरूरत बंद चीजों की पूर्ति करनी है क्योंकि यह देश हम सबका देश है कोई भूखा ना सोए। किरायेदारों के लिए भी मकान मालिकों से हाथ जोड़कर विनती है कि वह अपने किरायेदारों को अपना भाई समझे तथा कम से कम 3 महीने के किराए को भी माफ करें या जैसे उसकी स्थिति हो पाती है उसके अनुसार वह बाद में भी दे  सकता है। स्कूल प्रबंधकों से भी हाथ जोड़कर विनती है वह भी अपनी कम से कम जुलाई तक की फीस बच्चों की माफ करें। मौके पर उम्मीद एक सामाजिक संस्था के संस्थापक डॉक्टर देवेंद्र सिंह नागर दुजाना व भाजपा के मंडल महामंत्री भाई प्रवीण नागर साथ रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ