-->

आजाद समाज पार्टी मै अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता हुये शामिल

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गौतबुद्धनगर  : जिला गौतम बुध नगर में  आजाद समाज पार्टी बहुत तेज गति से  विस्तार कर रही है दिनांक 19 मार्च दादरी के ग्राम रौजा जलालपुर स्थित आजाद समाज पार्टी कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट रवीन्द्र भाटी के आवास पर गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें मुख्य रूप से  दीपक तोगर, सरनाम चंदीला , आशु नागर , सुरेन्द्र नागर  , योगेश नागर, यशपाल नागर, ललित नागर, करमबीर नागर, विजय मास्टर, भुवनेश नागर, सुभाष नागर, विकास नागर, सुरेन्द्र ठेकेदार, सेवा नागर , ओमवीर नागर  समेत भारी संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की


इनके अतिरिक्त अमजद खान जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 11 गाजियाबाद , सोनू प्रधान सदस्य जिला पंचायत,  दीनू प्रधान ( डासना देहात) थ्री योजना प्रधान (11 गांव प्रधानी), राकेश प्रजापति समेत कई भारी संख्या में आस पास क्षेत्रों के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट रवीन्द्र भाटी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछड़ों दलितों गरीबों अल्पसंख्यकों के लिए एक राजनीतिक विकल्प दिया है जिसका आजादी के बाद से अब तक अभाव था उन्होंने ने कहा की राजा का बेटा ही अब राजा नहीं बनेगा अब गरीब का बेटा भी एम पी , एम एल ए , मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकेगा क्योंकि यह अधिकार हमें बाबा साहेब ने दिया है और आजाद समाज पार्टी इस सपने को साकार करेगी श्री भाटी ने कहा अभी आजाद समाज पार्टी की घोषणा 4 दिन पूर्व ही हुई है परन्तु जिस तरह पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान समेत  जिस तरह से जनमानस उत्साहित हो कर पार्टी से जुड़ रहे हैं उस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में बीजेपी और कांग्रेस दोनों जो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इसका विकल्प होगी। एडवोकेट रवीन्द्र भाटी सम्मानित महानुभावों के गले में पार्टी का गमछा डाल कर अभिवादन करते हुए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ