फ्यूचर लाइन टाईम्स
पटना : कोरोना का दहशत पूरे विश्व में इस कदर फैला है कि देश की सरकारें तमाम प्रकार की शॉपिंग मॉल सिनेमा घर बन्द कर दिए हैं। इसके साथ-साथ कई राज्यों और जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इतना हीं नहीं प्रधानमंत्री और राज्य सरकारें भी जनता कर्फ़्यू कर भीड़-भाड़ वाले जग़ह पे ना जाने की अपील की है। भारतीए रेलवे भी इस वायरस को गंभीरता से देखते हुए 31 मार्च तक सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों को बन्द करने का फैसला लिया है।कोरोना वायरस के खतरे को मद्दे नजर रखते हुए लोग सफर करने से परहेज़ कर रहे हैं। भारतीय रेल ने सभी टिकटों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया है हालांकि रेलवे ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण रद्द की गई ट्रेनों के लिए कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। यात्रियों को 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि अगर इसी तरह चलता रहा तो रेलवे को नुकसान में बढ़ोतरी हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ