-->

 व्यापारियों को जीएसटी का पंजीयन कराने के संबंध में चला रहा है जागरूकता कार्यक्रम

फ्यूचर लाइन टाईम्स . .

गौतमबुद्धनगर..अजय कुमार लाल डिप्टी कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर नौएडा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा पंजीयन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत विनय एडीशनल कमिश्नर वाणिज्य कर गौतमबुद्धनगर जोन नौएडा के निर्देशन में समस्त खण्ड के अधिकारियों द्वारा जनपद के प्रमुख बाजारों में पंजीयन शिविरों का अनवरत आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 10 फरवरी 2020 को टॉड मॉल, सैक्टर-62, नौएडा, पी-ब्लाक, सैक्टर-12, नौएडा तथा बिलासपुर, ग्रेटर नौएडा के बाजार क्षेत्र में पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया। 11 फरवरी 2020 को सैक्टर-66 नौएडा, अल्फा कॉमर्शियल बैल्ट, ग्रेटर नोएडा, सैक्टर-51 नौएडा तथा रायपुर खादर, सैक्टर-126 नौएडा में पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया।  12 फरवरी 2020 को अट्टा मार्केट, सैक्टर-27 नौएडा, शर्मा मार्केट, सैक्टर-5 नौएडा तथा सी-ब्लाक मार्केट, सैक्टर-57 नौएडा में पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहें इन शिविरों में व्यापारियों तथा स्थानीय व्यापार मण्डलों द्वारा पूर्ण सहयोगात्मक रुप से प्रतिभाग किया जा रहा है। तीनों तिथियों में आयोजित शिविरों में लगभग 250 से अधिक व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए जीएसटी में पंजीयन से होने वाले लाभों की जानकारी ली गयी। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ