-->

वैलेंटाइन डे पर मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस दिवस धर्मेंद्र त्यागी

फ्यूचर लाइन टाईम्स .. 


 लोनी गॉड कान्वेंट पब्लिक स्कूल में  योग वेदांता सेवा समिति के द्वारा मातृ पितृ दिवस आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.धर्मेंद्र त्यागी ने कहा योग वेदांता सेवा समिति के द्वारा कई वर्षों से यह आयोजन करते आ रहे हैं हम इनका धन्यवाद करते हैं हमें भी बुला कर ऐसे कार्यक्रमों से मात पिता के प्रति सम्मान प्रेम भावना जगा कर संस्कार दे रहे हैं हम संस्था का धन्यवाद करते हैं शिव और पार्वती ने अपने पुत्रों की परीक्षा लेकर जानना चाहा कौन बुद्धि में तेज है भगवान गणेश और कार्तिकेय भगवान शिव और पार्वती ने कहा जो इस ब्रम्हांड का चक्कर लगाकर आएगा वही सबसे बुद्धिमान कहलाएगा दोनों चल दिए भगवान गणेश ने मात पिता की परिक्रमा कर मात पिता का आशीर्वाद लिया और गणेश भगवान में बतला दिया कि मात-पिता से बड़ी कोई पूजा नहीं और इससे बड़ा कोई ब्रह्मांड नहीं इसलिए मैंने मात-पिता की परिक्रमा कि चाहे लाख करो लाख करो तीरथ माता पिता की पूजा से नहीं बढ़ा कोई तीरथ मात पिता के चरणों में है जन्नत.सभी धर्मों के लोगों ने इस पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया और अपने माता-पिता की पूजा करते हुए भगवान गणेश की तरह अपने बच्चों को संस्कार देने की प्रेरणा देकर आसपास के लोगों को भाव विभोर कर दिया ऐसे कार्यक्रम हर क्षेत्र में होते रहना चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से मात पिता के प्रति प्रेम तो बढ़ेगा ही पर जो अपने माता-पिता का तिरस्कार करते हैं वह भी इससे शिक्षा लेंगे और अपने माता-पिता का सम्मान करेंगे तिरस्कार नहीं करेंगे उसके उपरांत भंडारे में खीर और खिचड़ी का प्रसाद का वितरण किया योग वेदांत सेवा समिति लोनी अध्यक्ष भूषण बंसल कैलाश शर्मा राजेन्द्र बालमिकी अजय गर्ग रूपेंद्र चौधरी भावना बिष्ट नरेश वर्मा विजय सेन शोकेदंर सैन संदीप सैन ओमबीर भारद्वाज हरिओम शर्मा मास्टर राजकुमार गॉड अनिल और राजन सभी ने अपने माता पिता को ले जा कर पूजा अर्चना करते हुए इस कार्यक्रम का लाभ लिया और आनंद प्राप्त किया


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ