-->

श्रीमद् भागवत की कथा सुनने कुंडा पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

फ्यूचर लाइन टाईम्स 
बाबागंज : कुंडा बुधवार फरवरी 26, 2020 को श्रीमद् भागवत  की कथा सुनने पहुंचे  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम के कथा पंडाल पहुंचने पर भाजपाई नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।   जनपद प्रतापगढ़  के बाबागंज विकास खण्ड अंतर्गत राजापुर विंध्यन गांव में भाजपा प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य  के यहां हो रहे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान करने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर करीब 1:40 बजे पहुंचे।                                श्रीमद् भागवत कथा पंडाल के ठीक सामने शिव मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की,तत पश्चात मंदिर के पीछे सजे हुए मंच से  112 करोड़ 20 लाख की लागत से बेल्हा के सभी विधानसभाओं में बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया।
डिप्टी सीएम ने क्षेत्र के राजापुर से ढिंगवस सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों को टेंडर निकालने के लिए निर्देश दिया।उन्होंने ने बताया कि 326 करोड़ की लागत से जिले में 9 पुल बन रहे है।जिनमे तीन पुल इसी माह में और 2 पुल मार्च में बनकर तैयार हो जाएंगे।डिप्टी सीएम अपने भाषण के दौरान स्थानीय मुद्दों को छोड़कर प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का ही गुणगान करते रहे।किसानों के लिए नासूर बन चुके अवारा मवेशियों पर भी चुप्पी साधे रहे। इस मौके पर प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता, जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्रा,पप्पन सिंह,अखिलेश द्विवेदी, भूपेंद्र त्रिपाठी, राममनोहर मौर्य, ज्ञानेन्द्र मौर्य व अजय मौर्या उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ