फ्यूचर लाइन टाईम्स
शहर भी हमारा है सुंदर भी हमें बनाना है अपने इस मुहिम के तहत वैकमा वेलफेयर द्वारा आज इंदिरापुरम के आदित्य माल के पास गोल चौराहे सौन्दर्य करण किया गया
सड़क के बीच पर बने गोल चौंक पर पहले सफ़ाई की गई और फिर पेंट किया गया और पेड़ लगाकर ग्रीन गैलरी तैयार की गई । इस गोल चौराहे को तिरंगे के रंग में रंगा गया । ग्रीन गैलरी के माध्यम से लोगो में स्वछता पर्यावरण संदेश के साथ साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह भी करना है।
वैकमा के अभियान में फैक्टोटम संस्था ने भी अपना सहयोग किया । वैकमा के सदस्यों ने पहले वहां पर सफ़ाई की और फिर waste मटेरियल से वहां पर सौंदर्यकरण का कार्य किया गया । यहां पर पुराने टायर ,प्लास्टिक बोतल से गमले बनाए गए और उसको रंग देकर बेहद खूबसूरत बनाया गया और फिर उसमे पेड़ लगाए गए। वैकमा ने इस साल से ग्रीन गैलरी का कांसेप्ट सुरु किया गया "ग्रीन गैलरी का मतलब जहां पर पहले गंदगी होती हो वहां पर सफ़ाई कर उसको खूबसूरत बनाकर लोगो के बैठने का स्थान बना देना" अभियान में वैकमा की ओर से संस्था अध्यक्ष सुनील नेगी , सौम्यता सिंह,आशा राजेश,पंकज नेगी,पी एस ढैला, रि. कैप्टन सी एस नेगी और फैक्टोटम से महेश कुमार जी ने भूमिका निभाईं।
0 टिप्पणियाँ