फ्यूचर लाइन टाईम्स
संतकबीरनगर- भारतीय संस्कृति का मूल आधार है जो पुरातन काल से प्रभावशाली रही है। सेवा को ही आधार बनाकर समान एवं राष्ट्र रक्षा में जुटना होगा। देश की एकता एवं अखण्डता को बनाने के लिए सेवा के मूल मन्त्र से जुड़ना होगा। उक्त उद्वगार जी0पी0एस0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्धक डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कही। जी पी एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय ल प्रशिक्षण शिविर उ0प्र0 भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पाॅच दिवसीय बी0एड0 प्रशिक्षुओ के स्पेशल इण्टोडक्ट्री कोर्स के उद्वघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहेथे। उन्होने कहा कि आज देश को सहयोग एवं समर्पण का भाव रखने वाले देशभक्त की अत्यन्त आवश्यकता है। सेवा के माध्यम से भारत को विश्व गुरू के पटल पर स्थापित करना होगा जिससे भारत विश्व का मार्ग दर्शन करे। समाज में जातिवाद, धर्मवाद छुआछूत फैली हुई है जो देश के विकास मे ंबाधक है। इसका समूल नाश करना होगा। विशिष्ट अतिथि डा0 प्रबंध निदेशक सविता चतुर्वेदी ने कहा कि यह प्रशिक्षण मनुष्य के अहंकार का विनाश करती है तथा यह मनुष्य के अन्दर समभाव का सृजन करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा राष्ट्र के पुन निर्माण में युवाओ की सहभागिता वर्तमान समय की माॅग है। शिविर में प्रधानाचार्य चिंतामणि उपाध्याय ने कहा यह प्रशिक्षण एक सच्च एवं अच्छा नागरिक बनान का सशक्त माध्यम है जिला प्रशिक्षण अमरेश बहादुर सिंह ने स्काउट गाइड की भूमिका को छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दिया। श्री सिंह के देख-रेख में स्काउड एवं गाइड के ध्वजारोहण के साथ शिविर का शुभारम्भ हुआ।
0 टिप्पणियाँ