फ्यूचर लाइन टाईम्स ...
धौलाना। ब्लाक हापुड के ग्राम डहाना में ग्राम सचिव ने एक जीवित महिला को म्रत घोषित कर दिया।जिससे महिला की व्रद्धा पेंशन ही बन्द हो गई।अब महिला खुद को जीवित दर्शाने के लिये आलाधिकार्यो के यहा चक्कर लगा रही है।महिला ने सी डी ओ को शिकायती पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है। धौलाना थाना व हापुड ब्लाक के गांव डहाना निवासी नाजरीन पत्नी अल्लाराजी ने समाज सेवी अमर सिंह गहलोत के माध्यम से सी डी ओ हापुड को भेजे शिकायती पत्र में बताया की उसकी वृद्वा पेंशन वर्ष 2017 से नही मिल रही है।उसने विभिन्न स्थानों पर शिकायत की तो मालूम हुआ कि ग्राम सचिव ने बिना जांच किये उन्हे म्रत दर्शाकर गलत रिर्पोट लगा दी। जिससे उन्हे म्रत मानकर शासन द्वारा उनकी वृद्वा पेशंन रोक दी गयी। अब वे स्वंय को जीवित दर्शाने के लिए कार्यालय दर कार्यालय चक्कर मार रही है। लेकिन कही कोई सुनवाई ना होती देख वृद्वा नाजरीन ने समाज सेवी व वरिष्ठ आरटीआई कार्याकर्ता अमर सिंह गहलौत के माध्यम से हापुड सीडीओ को शिकायती पत्र प्रेषित कर सम्पूर्ण मामले की जांच कराते हुए आरोपित ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हे वृद्वा अवस्था पेंशन दिलाने की मांग की है। जिससे वृद्वा अपना सम्मान पूर्वक गुजारा चला सकें। वही मामले मे सीडीओ उदय सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिये है।ग्राम सचिव की लापरवाही जीवित वृद्वा को ही दर्शा दिया गया म्रत।
पीडिता ने सीडीओ को शिकायती पत्र प्रेषित कर मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही।
परिचय। वृद्वा नाजरीन।
0 टिप्पणियाँ