फ्यूचर लाइन टाईम्स..
दादरी .हिंदू रक्षा दल के देहात कार्यालय बन्थला पर बीते वर्ष आज के दिन हुए पुलवामा हमले 44 वीर शहीदो को हवन कर व पुष्प चढ़ाकर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज का दिन हमारे देश का वह काला दिन था जिसमें आतंकियों के कुकृत्यों ने 44 घरों का चिराग बुझा दिया गया था । आतंकियों द्वारा कितनी कोख सुनी कर दी गयी थी किंतनी मांग सूनी व कितने परिवारों का पालन हार उन्हें छोड़ कर चले गये थे। इतना काला दिन भारत मे कभी पुनः न आए ईश्वर ऐसा भयानक दिन कभी न दिखाए।।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक अमित प्रजापति ने सभी साथियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज हिन्दु रक्षा दल सभी शहीदों व उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना है कि हे ईश्वर उन दिवंगत आत्माओ को अपने श्री चरणों मे स्थान देकर उन्हें पुनः जन्म देकर भारत माँ की सेवा प्रदान करने का सौभाग्य देना ।यह सौभाग्य हर किसी के भाग्य में नही आता भारत माता की सेवा करते करते शहीद होना हम सबके लिए एक प्रेरणा है।
जिनसे हमे प्रेरणा मिलती है कि हम सबको हर क्षण भारत माता की सेवा नित प्रतिदिन करने के लिए तैयार रहना चाहिए चाहे स्थिति -परिस्थिति कैसी भी क्यो न हो। और हम सभी को प्रत्येक ऐसे परिवार का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने देश पर अपने लाल न्यौछावर कर दिए। ऐसा करना से हो सकता है हम कही न कही शहीदो की आत्मा को थोड़ी लेस मात्र भी शांति दे पाए तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर शहीदों की आत्मा की शांति के लिये सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण किया ।
सभी कार्यकर्ताओं ने
"भारत माता की जय"
"अमर शहीदों की जय"
"देश के वीरों की जय" के नारे लगाये जिनसे आसमान गुंजायमान हो गया ।इस अवसर पर जिला संयोजक संजीव जंगाला ने सभी युवा पीढ़ी से अपील करते हुये कहा कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप मे ना मनाकर हमे अपने देश के शहीदों के सम्मान मे मनाना चाहिए । जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी शहीदों की शहादत के महत्व को समझे। इस अवसर पर संजीव जंगाला, दीपक पीलवान, जोनी प्रजापति, फेकु ठाकुर, शोभित मलिक हिन्दु, सौराज हिन्दु, विनोद बंथला, भूलेराम, विकास धामा ,राहुल, देवआशीष बजरंगी,विशाल हिन्दु, जीतू पंडितजी, सुरेश, बादल, गौरव कौशिक, अरूण कौशिक, निखिल, सन्नी शर्मा, छोटू, सहित सैकड़ों की संख्या मे संगठन के कार्यकर्ता व गांववासी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ