फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रेरणा विमर्श 2020 का समापन रविवार, 9 फरवरी को होगा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थिति गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिन तक चले प्रेरणा विमर्श 2020 विरासत का समापन समारोह नौ फरवरी, रविवार को अपरान्ह तीन बजे हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संपर्क प्रमुख रामलाल, गोवा की पूर्व राज्यपाल और प्रख्यात साहित्यकार मृदुला सिन्हा, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुपलति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा, अभिनेता गजेंद्र चौहान सहित देश के कई प्रख्यात विचारकों और राजनेताओं की गरिमामयी उपस्थिति समारोह में रहेगी।
समापन समारोह से पहले फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत खुला मंच कार्यक्रम होगा। विजेता फिल्मों को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही पत्रकार प्रतिभा खोज और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर केशव संवाद पत्रिका के फिल्म विशेषांक का विमोचन भी संपन्न होगा।
0 टिप्पणियाँ