-->

फ्यूचर लाइन टाईम्स में सुबह 7:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें...................      

 फ्यूचर लाइन टाईम्स में सुबह 7:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें...................     


फ्यूचर लाइन टाईम्स


➡दिल्ली- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सुभाष चोपड़ा का इस्तीफा स्वीकार किया, प्रभार प्रभारी PC चाको का इस्तीफ़ा स्वीकार, कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी ली, शक्ति सिंह गोहिल को ज़िम्मेदारी दी गई।   


 


➡दिल्ली- निर्भया के दोषी विनय शर्मा की याचिका, कल SC में होगी मामले की सुनवाई, जस्टिस भानुमति की पीठ करेगी सुनवाई, कल सुबह 10.30 बजे करेगी सुनवाई।


 


➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल ने दावा पेश किया, उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा, पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।    


 


➡लखनऊ- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अहम बैठक, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने ली बैठक, प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संघों के साथ बैठक, शिक्षक संघों से प्रमुख सचिव ने की अपील, परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में मदद करें।    


 


➡लखनऊ- एयरपोर्ट पर ढाई करोड़ का सोना पकड़ा, दुबई से आए युवक के पास 5.8 किलो सोना, सोने की कीमत ढाई करोड़ आंकी जा रही, कस्टम ने अमौसी एयरपोर्ट से किया बरामद, 50 सोने के बिस्कुट को किया बरामद,पाउच में छुपाकर चेक इन बैग में लाए गए था।


 


➡लखनऊ- प्रो.कल्पलता पाण्डेय वीसी बनी, जननायक चन्द्रशेखर विवि बलिया की वीसी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नियुक्ति की, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की पूर्व प्राचार्या हैं।   


 


➡लखनऊ- अवनीश कुमार अवस्थी ने दिए निर्देश, IGRS और सीएम हेल्पलाइन को लेकर निर्देश, लम्बित प्रकरणों को समय से पूरा करें-अवस्थी, सभी शिकायतों की रेंडम चेकिंग हो-अवस्थी।


 


➡लखनऊ- चंद्रशेखर विवि बलिया की कुलपति नियुक्त, प्रो. कल्पलता पांडेय ने बनी विवि की कुलपति, काशी विद्यापीठ में प्रोफेसर रह चुकी हैं प्रो. पांडेय।   


 


➡लखनऊ- 2 गुमशुदा बच्चियां सकुशल बरामद, आज संदिग्ध हालत में लापता हुई थी बच्चियां, बरामद करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम। 


 


➡आजमगढ़- 6 बदमाशों ने सर्राफा दुकान पर डाली डकैती, व्यापारी को गन प्वॉइंट पर लेकर डकैती, बदमाशों ने बीच बाजार की कई राउंड फायरिंग, बदमाशों की फायरिंग में 5 लोगों को लगी गोली, दुकान से 42 लाख के जेवर ले गए डकैत, 12 किलो चांदी, 900 ग्राम सोना की डकैती, व्यापारियों ने किया बदमाशों पर पथराव, सभी घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर, बरदह थाना के दुबरा बाजार में डकैती।


 


➡गाजीपुर- सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान- योगी जी गायों के लिए कोट सिलवा रहें, योगी,मोदी के बच्चे नहीं हैं, उन्हें बच्चों का दुख-दर्द नहीं पता, मैंने झारखण्ड,दिल्ली से बीजेपी की विदाई की, मैंने बीजेपी को पीलिया हो जाने का श्राप दिया, 2024 में बीजेपी को सात समुंदर पार भेज देंगे, भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले हुई रैली, जहूराबाद के अलावलपुर अफगा गांव में हुई रैली।     


 


➡मेरठ- नाबालिग रेप पीड़िता के सुसाइड का मामला, एसएसपी ने इंस्पेक्टर मवाना पर की कार्रवाई, इंस्पेक्टर मवाना विनय आजाद को हटाया, केस में लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई, मेडिकल रिपोर्ट में नहीं साबित हुआ था रेप, पुलिस कार्रवाई से नाराज युवती ने किया सुसाइड, मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र का मामला।                


 


➡मेरठ- फैक्ट्री कर्मचारी ने मालिक पर बोला हमला, बाहरी युवक बुलाकर फैक्ट्री मालिक को पीटा, आधा दर्जन दबंगों ने फैक्ट्री मालिक को पीटा, मालिक के बेटे का कान काट ले गए बदमाश, कंपनी के सुपरवाइजर पर भी किया हमला, गेट खोलने को लेकर हुआ था फैक्ट्री में विवाद, लोगों ने एक आरोपी को दबोचा, बाकी फरार, थाना परतापुर के उद्योगपुरम का मामला। 


 


➡फर्रुखाबाद- बंधक बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, भट्टा मजदूरों की बंधक बनाने की थी सूचना, एसडीम, सीओ मोहम्मदाबाद मौके पर पहुंचे, सभी मजदूरों को एसडीएम ने कराया मुक्त, मुक्त कराकर बिहार के लिए किया रवाना, एसडीएम ने सभी मजदूरों को ट्रेन पर बैठाया, रेलवे स्टेशन से टिकट दिलाकर रवाना किया, थाना कमालगंज क्षेत्र के जरारी का मामला।    


 


➡बाराबंकी -दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह का बयान - AAP ने दिल्ली की जनता को लालीपॉप दिया, लेकिन यह ज्यादा समय तक टिकाऊ नहीं, दिल्ली की जनता भविष्य में जवाब देगी, पीपा पुल का सरयू नदी पर किया उद्घाटन, रामसनेहीघाट के लोढे मऊ में दिया बयान। 


 


➡गाजीपुर- भागीदारी संकल्प मोर्चा की बड़ी रैली, तीसरी महारैली अलावलपुर,मुबारकपुर में हुई, विधानसभा जहूराबाद में रैली का आयोजन, ओमप्रकाश राजभर ने रैली की अध्यक्षता की, वंचित समाज अधिकार चेतना रैली को किया संबोधित, बाबा साहब के सपने को पूरा करेंगे-राजभर।


 


➡कानपुर- सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले अधिकारी, एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी ट्रैफिक रहे साथ, पीपीएन मार्केट से नवीन मार्केट होते हुए गुजरे, एसपी क्राइम के साथ पहुंचे बड़ा चौराहा मार्केट, गलियों और सड़कों से क्रेन से उठवाए वाहन।       


 


➡गाजीपुर- 2 बसपा नेताओं की हत्या का मामला, बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी परिजनों से मिले, 20-20 लाख का मुआवजा देने की मांग की, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की, गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला मुख्यालय घेरेंगे- सांसद।


 


➡कानपुर देहात- भारत समाचार की खबर का असर, घूसखोर दारोगा रामवीर सस्पेंड किया गया,क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद की रिपोर्ट पर कार्रवाई, ग्रामीणों ने दारोगा के खिलाफ किया था प्रदर्शन, रसूलाबाद कोतवाली में तैनात था दारोगा रामवीर। 


 


➡बाराबंकी- खेत में घास काटने को लेकर हुआ विवाद, दबंग महिलाओं ने महिला को जमकर पीटा, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बदोसराय के सिरौलीगौसपुर गांव का मामला।  


 


➡बाराबंकी- बैंक मित्र और कैशियर के बीच हुआ विवाद, विवाद के चलते घंटों कामकाज रहा ठप, विवाद के हंगामे के चलते ग्राहक हुए परेशान, एक दूसरे पर दोनों ने लगाए जमकर आरोप, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बदोसराय के रसूलपुर सेंट्रल बैंक का मामला।  


  


➡रामपुर- लड़कियों की शिकायत पर शोहदे की पिटाई, मनचले की भीड़ ने की जमकर धुनाई, सबक सिखाने के लिए पुलिस ने भी पीटा, नगर कोतवाली इलाके में मनचले की पिटाई, शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज का मामला। 


 


➡फर्रुखाबाद - सेंट्रल जेल में मिला मल्टीमीडिया मोबाइल, रूटीन चेकिंग के दौरान मिला मोबाइल फोन, कैदी इमरान के पास मिले 2 मोबाइल फोन, कैदी के खिलाफ दर्ज करवाया गया मुकदमा, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेंट्रल जेल का मामला।   


 


➡बहराइच - बाइक सवार होमगार्ड को डीसीएम ने रौंदा, हादसे में एक होमगार्ड की मौत, दूसरा घायल, घायल होमगार्ड लखनऊ रेफर किया गया, डीसीएम चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार, बौंडी से ड्यूटी करके लौट रहे थे दोनों होमगार्ड, फखरपुर के गीता पेट्रोल पम्प के पास हादसा।


 


➡प्रयागराज- पूर्व सांसद उमाकान्त को हाईकोर्ट से राहत, 15 दिन कोर्ट में हाजिर होने की दी छूट, इससे पहले भी कोर्ट तीन बार दे चुकी राहत, इसके बावजूद हाजिर न होने पर होगी कार्रवाई, MP MLA स्पेशल कोर्ट ने जारी किया है NBW


 


➡मुजफ्फरनगर- डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, डिलीवरी के दौरान मां की मौत, बच्ची सकुशल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किया शांत, नई मंडी थाने के गर्ग हॉस्पिटल का मामला।         


        


➡पीलीभीत- बीमारी से ग्रस्त युवक ने दी जान, नहर में छलांग लगाकर दी जान, राहगीरों ने युवक को बचाने का किया प्रयास, नहर के तेज बहाव में नहीं बच सकी जान, पूरनपुर के हरदोई ब्रांच नहर पुल का मामला।     


➡आगरा- शराब के नशे में युवक ने मचाया उत्पात, शराब के नशे में पड़ोसियों से की मारपीट, मारपीट में युवती समेत तीन लोग घायल, पीड़ित पक्ष ने थाने में की शिकायत, थाना डौकी के इकतारा गांव का मामला।         


➡ग्रेटर नोएडा- ऑटो एक्सपो-2020 का हुआ समापन, ग्रेनो में 8 दिन चला ऑटो एक्सपो, 6 लाख से अधिक लोगों ने की शिरकत, 70 नई गाड़ियां हुई एक्सपो में लॉन्च, 104 ऑटोमोबाइल कंपनियों ने की शिरकत।


 


➡प्रयागराज- घोसी सांसद अतुल राय की याचिका खारिज, चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका।   


 


➡हरदोई- प्रॉपर्टी डीलर की गोली लगने से मौत, संदिग्ध हालत में घर में पड़ा मिला शव, घर के अंदर रिवाल्वर से चली गोली से मौत, शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज का मामला।     


 


➡रामपुर- 3 बेटियां जन्म देने पर पति ने दिया तलाक, एसपी से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार, अजीमनगर इलाके के चांदपुर का मामला।    


 


➡हरदोई- प्रॉपर्टी डीलर की गोली लगन से मौत, संदिग्ध हालत में घर में पड़ा मिला शव, घर के अंदर रिवाल्वर से चली गोली से मौत।    


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ