फ्यूचर लाइन टाईम्स.. .
➡दिल्ली - पीएम मोदी ने ट्वीट श्रद्धांजलि अर्पित की, पुलवामा हमले के शहीदों को नमन किया, शहादों को विनम्र श्रद्धांजलि - पीएम मोदी.
➡दिल्ली - गार्गी कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला, दिल्ली हाई कोर्ट 17 फरवरी को सुनवाई करेगा, पूरे मामले की जांच CBI से कराने की मांग.
➡दिल्ली - गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला, 10 आरोपियों को साकेत कोर्ट ने जमानत दी, कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा था, 10 हज़ार की ज़मानत राशी पर मिली ज़मानत.
➡दिल्ली - टेलीकॉम कंपनियों के प्रबंध निदेशक तलब, कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को तलब किया, एयरटेल, वोडाफोन,आइडिया प्रबंध निदेशकों को तलब, रिलायंस और टाटा के प्रबंध निदेशक तलब, सुप्रीम कोर्ट ने प्रबंध निदेशकों को तलब किया, 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने कहा, आदेश के बावजूद रकम जमा नहीं हुई-SC.
➡दिल्ली - पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने लिया अहम निर्णय, कागज की खपत कम करने का निर्णय, कोर्ट के कामकाज में कागज को लेकर निर्णय, अब लीगल साइज पेपर नहीं होगा उपयोग,
A4 साइज का पेपर का इस्तेमाल होगा.
➡दिल्ली - सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से नही मिली राहत, सज्जन कुमार को फिलहाल जेल में ही रहना होगा, सज्जन कुमार की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट होली की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेगा.
➡दिल्ली - भीमा कोरेगांव केस, बॉम्बे हाईकोर्ट ने गौतम,आनंद तेलतुम्बडे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की, हाईकोर्ट ने दोनों को 4 हफ्ते का समय दिया, सुप्रीम कोर्ट अप्रोच करने के लिए समय दिया.
➡दिल्ली - एयरसेल-मैक्सिस मामला, पी चिदंबरम,कार्ति चिदंबरम से जुड़ा मामला, CBI,ED ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की, 20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई.
➡दिल्ली - चारा घोटाले का मामला, लालू यादव की मुश्किलें बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद को नोटिस जारी किया, CBI ने SC में याचिका दाखिल की.
➡दिल्ली - कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर याचिका, 2019 के लोकसभा चुनाव का मामला, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई टली, सालाना 72000 रुपए देने के वादे पर याचिका.
➡पुलवामा - पुलवामा आतंकी हमले की बरसी आज, CRPF जवानों ने शहीद जवानों को आज दी श्रद्धांजलि, आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे.
➡लखनऊ - महिला कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन, जीपीओ पर 2.30 बजे महिला कांग्रेस प्रोटेस्ट करेगी, गैस के दाम में बढ़ौतरी को लेकर प्रदर्शन.
➡लखनऊ-DGP के पीआरओ की हुई नियुक्ति, ASP अभय नाथ त्रिपाठी PRO नियुक्त, सोनभद्र में तैनात हैं ASP अभय त्रिपाठी.
➡लखनऊ - सचिवालय से गायब रहते हैं IAS अधिकारी, लापरवाह अफसरों को सीएम की चेतावनी, प्रमुख सचिव,सचिव, विशेष गायब रहते हैं, सीएम ने अफसरों की गोपनीय जांच कराई, गायब रहने वालों को अंतिम चेतावनी दी, अफसर गायब तो मातहत भी नहीं आते, सीएम के निशाने पर कई IAS अधिकारी.
➡लखनऊ - यूपीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन IAS संजय अग्रवाल को क्लीन चिट मिली, फॉरेंसिक जांच में पीएफ घोटाले में हस्ताक्षर फर्जी पाया गया, ईओडब्ल्यू ने हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट सौंपी, बिजली के पीएफ घोटाले में बरी हुए संजय.
➡लखनऊ - आरके तिवारी मुख्य सचिव बनाए गए, 5 माह 13 दिन बाद नियमित मुख्य सचिव, राजेंद्र कुमार तिवारी को मुख्य सचिव बनाया, कार्यवाहक मुख्य सचिव थे आरके तिवारी, 1985 बैच के आईएएस हैं आरके तिवारी.
➡लखनऊ - भ्रष्टाचार मामले में मथुरा एसएसपी शलभ माथुर पर कार्रवाई की तैयारी, आईजी आगरा ने शासन को भेजी रिपोर्ट, SSP से लेकर सिपाही तक दोषी पाए गए, डॉक्टर के अपहरण की फिरौती की रकम में हुआ था बंदरबांट, सीओ को सर्किल से हटा दिया गया है, SSP/DIG को हटाने की तैयारी हो रही, शलभ माथुर का हाल ही में हुआ था प्रमोशन.
➡मिर्जापुर - जमालपुर थाने में दारोगा घनश्याम सिंह की हार्ट अटैक से मौत, सिकरारा, जौनपुर के रहने वाले थे घनश्याम.
➡फिरोजाबाद - एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे पर बिहार सीएम नितीश कुमार ने किया ट्वीट, सीएम नितीश ने हादसे पर जताया दुख, मृतक आश्रितों को ₹2 लाख देने की घोषणा की, घायलों को ₹50 हजार की मदद की घोषणा, मदद की सरकार जल्द करेगी घोषणा-नितीश.
➡बांदा - मरीजों को आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं, युवक का एक माह पूर्व हुआ था एक्सीडेंट, युवक मेडिकल कॉलेज में करा रहा था इलाज, प्रबंधन ने नहीं दिया आयुष्मान कार्ड का लाभ, पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, बिसंडा के सया गांव का रहने वाला है पीड़ित.
➡ललितपुर - स्कूल में छात्र का पैर टूटने का मामला, छुट्टी में एग्जाम कराने की भी हुई जांच, बीएसए की जांच में शिकायत पाई गई सही, प्रबंधक, प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब, अपना पक्ष रखने का 3 दिन का समय दिया, संस्कार वैली एकेडमी मसौरा का मामला.
➡मेरठ - कथित रेप में नाबालिग की खुदकुशी का मामला, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर धीरज को किया गिरफ्तार, कथित पत्रकार राजेन्द्र सैनी भी गिरफ्तार, छात्रा को झूठे बयान के लिए मजबूर किया, प्रधानी की रंजिश में प्रिसिंपल पर कराया केस, सहारनपुर में छात्रा को बंधक बनाकर रखा गया, विरोध करने पर छात्रा को दी गई थी थर्ड डिग्री.
➡बहराइच - पड़ोसियों से तंग आकर किशोरी ने दी जान, जबरन शादी का दबाव बना रहा था पड़ोसी, शादी न करने पर देता था जान की धमकी, आरोपी के परिजनों ने किशोरी से की थी मारपीट, अन्य पड़ोसियों के चिढ़ाने से आहत थी किशोरी, किशोरी के परिजन शिकायत लेकर गए थे चौकी, घर में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कैसरगंज थाना इलाके के गंडारा की घटना.
➡झांसी - मानवता को शर्मसार करने वाला घोटाला, ग्राम प्रधान और सचिव ने कई लोगों को मृत साबित किया, कई महिलाओं को विधवा दिखाकर पेंशन मंगाई, महिलाओं को झांसा देकर खाते से निकाले पैसे, सीडीओ ने मामले की जांच के दिए आदेश, मऊरानीपुर तहसील के मगरवारा का मामला.
➡कानपुर - बिल्डर आरएस मिश्र और गुर्गों की गुंडई, बर्तन भंडार में फिर पहुंचे बिल्डर के गुर्गे, दुकान में गुर्गों ने की जमकर तोड़फोड़, कोर्ट में चल रहा है दुकान का मामला, पहले भी कई हमले करा चुका है बिल्डर ,दुकानदार की तहरीर पर दर्ज है मुकदमा, बजरिया पुलिस मामले में कर रही लीपापोती.
➡उन्नाव - दलित बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, खेत पर बुलाकर बुजुर्ग की पीटकर हत्या, रंजिश में गांव के ही युवक ने की हत्या, एक युवक को पुलिस हिरासत में लिया, बारासगवर क्षेत्र के पुरौना गांव की घटना.
➡श्रावस्ती - 2 सर्राफा दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवर नगदी पर किया हाथ साफ, 48 घंटे में सर्राफा से चोरी की दूसरी घटना, थाना मल्हीपुर के बदला चैराहे की घटना.
➡गोंडा - महिलाओं ने घेरी नगर कोतवाली, मुकदमा दर्ज न होने से नाराज हैं महिलाएं, 5 दिन पहले मारपीट में घायल हुए युवक, पुलिस ने दोनों ओर से दर्ज की एनसीआर, 5 दिन से दोनों युवकों का चल रहा इलाज,
घायल युवक को कोतवाली लेकर पहुंचे लोग, कोतवाली में लिटाकर कर रहें मुकदमे की मांग, नगर कोतवाली के रानीपुरवा गांव का मामला.
➡गोंडा - भारत समाचार की खबर का असर, घूसखोर बीईओ का रुपईडीह से तबादला, बीईओ अश्वनी का सीतापुर हुआ तबादला, बीईओ के खिलाफ चल रही थी कई जांचें, एडी बेसिक की जांच में उजागर हुआ सच.
➡गोंडा - पुलवामा अटैक के शहीदों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, कैंडिल जलाकर बच्चों ने शहीदों को किया याद, सेंट जेवियर स्कूल में बच्चों ने की प्रार्थना, शहीदों की याद में रखा 2 मिनट का मौन, आज ही के दिन हुआ था पुलवामा अटैक.
➡हरदोई - किशोर से पड़ोसी ने किया कुकर्म, गंभीर हालत में घर पहुंचा पीड़ित किशोर, तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार, शाहाबाद कोतवाली इलाके का मामला.
➡आगरा - सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, 27 परीक्षा केंद्रो पर 25630 छात्रों की परीक्षा, 14260 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा देगें, 11370 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा देंगे.
➡अलीगढ़ - जिला प्रशासन ने डॉ कफील पर लगाया NSA, कफील की मथुरा जेल से आज होनी थी रिहाई, अलीगढ़ पुलिस ने NSA की रिपोर्ट कराई तामील, डॉ कफील की अब नहीं हो सकेगी रिहाई, सीएए के विरोध में दिया था भड़काऊ भाषण, लखनऊ एसटीएफ ने मुंबई से किया था अरेस्ट, थाना सिविल लाइन में दर्ज हुआ था मुकदमा.
➡कुशीनगर - हाटा सभासद रफुल्ला को कार सवार बदमाशों ने पैर में मारी गोली, सभासद हाटा सीएचसी से गोरखपुर रेफर, हाटा कोतवाली के करमहा चौराहे का मामला.
➡फर्रूखाबाद - डीएम ने की आईएमआई समीक्षा बैठक, 100% बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश, वेब सूची के अनुसार टीकाकरण के निर्देश, कार्य में सुधार न होने पर FIR के निर्देश, टीकाकरण में ग्राम प्रधान के सहयोग का निर्देश.
➡गोरखपुर - GRP ने 25 हज़ार के इनामी अजय को किया गिरफ्तार, बिहार के रहने वाले इस अपराधी चोरी और गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज है, 2 साल से बदमास फरार चल रहा था, SP जीआरपी ने इस पर 25 हज़ार का इनाम रखा था
➡गाजियाबाद - तेज रफ्तार वाहन ने 2 छात्राओं को रौंदा, एक छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरी गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की घटना.
➡सिद्धार्थनगर - संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका की मौत, घर के किचन में फंदे से लटकती मिला शव, बांसी के हरैया नानकार में तैनात थी शिक्षिका, गजियाबाद के लोनी की रहने वाली थी शिक्षिका.
0 टिप्पणियाँ