फ्यूचर लाइन टाईम्स.
गौतम बुद्ध नगर : राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश उपेन्द्र तिवारी एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर के द्वारा विगत दिवस देर शाम मलकपुर स्पोर्टस स्टेडियम सूरजपुर में दीप प्रज्वलित कर अत्याधुनिक जिम का लोर्कापण करते हुये कहा कि फिट इण्डिया मूवमेन्ट के माध्यम से युवाओं का शारारिक व मानसिक विकास मे बढ़ोतरी हो रही है और इस कार्यक्रम को शहरों, गाॅवो और स्कूलो आदि में व्यापक स्तर पर प्रचार कराया जायें, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम से प्रेरित हो और खेलों मैं अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करके अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें। इसी उद्देश्य आज मलकपुर स्पोर्टस स्टेडियम सूरजपुर में अत्याधुनिक जिम का लोर्कापण कर आमजन को सौंपा है। उन्होंने यह भी कहा कि फिट इण्डिया मूवमेन्ट मा0 प्रधानमंत्री का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम इसलिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अथक प्रयास किये जाये और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कार्यक्रम के सम्बन्ध में जागरूक किया जायें। मंत्री ने इस अवसर पर युवाओं का आहवान करते हुये कहा कि खेलकूद तो बनेंगे लाजवाब, मैं आपका सेवादार हूॅ, सेवक हूॅ और कहा कि सबसे अधिक युवा शक्ति उत्तर प्रदेश में है। गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश का शाॅ विन्डो है। अतः गौतमबुद्धनगर के युवा उक्त कार्यक्रम का लाभ उठाते हुये खेल के प्रति रूचि लें, ताकि वह अपने क्षेत्र के साथ देश का भी नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर मंत्री के द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर के द्वारा मंत्री एवं प्रदेश सरकार का अत्याधुनिक जिम उनके क्षेंत्र को देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री के फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने स्तर हर संभव प्रयास किये जायेंगे और क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेंलो के प्रति जागरूक किया जाएंगे, जिससे अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमा शंकर जी के द्वारा मंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुये उनका धन्यवाद किया।इस अवसर पर के0सी0 इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागतगाण किया गया तथा प्रबंधिका मंजुला के द्वारा बुके देकर एवं गांधी स्मारक स्कूल के प्रधानाचार्य हेमन्त , फ्रैंडस क्लब के कुश्ती कोच अंकित पहलवान, बबीता कुढानी, कब्बड्डी कोच सुमित, नेटबाल कोच गिरीश चैहान, सोनू भाटी, रंजीत पहलवान, विमलेश के द्वारा मंत्री का आदर सतकार किया गया। मंच का सफल संचालन एवं मंत्री के जीवन व्रत की विस्तृत व्याख्या राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित/उपक्रीडा अधिकारी गौतमबुद्धनगर पूनम विश्नोई के द्वारा किया गया।आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी मेरठ मण्डल मेरठ आले हैदर, जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर राकेश चैहान, जिला कमाण्डैन्ड होमगार्ड वेदपाल चपराना एवं राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ