गौतमबुद्धनगर के नोएडा स्थित रेयान इंटरनेशल स्कूल में कक्षा एक और चार में पढ़ने वाली दो सगी बहनों द्वारा आर्थिक तंगी के चलते स्कूल फीस जमा नही किये जाने के चलते स्कूल प्रबंधन द्वारा पिछले 15 दिनो से रोजाना कक्षा से बाहर बैठाये जाने की घटना से क्षुब्ध सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) ने मामले को संज्ञान में लेकर बच्चियों की शिक्षा जारी रखने हेतु उपजिलाधिकारी संजय मिश्रा को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि एक ओर जहां सरकार बेटियों की शिक्षा को लेकर गम्भीर है वहीं आर्थिक तंगी के चलते स्कूली फीस जमा ना किये जाने के कारण स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चियों को शिक्षा से वंचित करना दुर्भाग्यपूर्ण है व राईट टू एजूकेशन के नाम पर भी खिलाड़ किया जा रहा है बताते चले 90%विधालय राईट टू एजूकेशन के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होने बताया कि बच्चियों के पिता का गत वर्ष देहांत हो जाने के कारण परिवार को आर्थिक तंगी ने घेर लिया जिस कारण बच्चियों की फीस जमा नही हो पायी । स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चियों को पिछले पंद्रह दिन से कक्षा के बाहर बैठाये जाने के कारण बच्चियां अवसाद में है इसलिए संस्था द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय से मामले का त्वरित संज्ञान लेकर बच्चियों की हरसम्भव मदद किये जाने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कारवाई किये जाने की मांग की गयी है ताकि बच्चियों को शिक्षा से वंचित ना होना पड़े । ज्ञापन के दौरान रणवीर चौधरी , देवेंद्र चन्दीला , ओमदत्त शर्मा, सन्तोष कुमार, सोनिया सिंह, विनोद प्रधान , अंकित चौधरी और जहीर सैफ़ी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ