-->

मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 फ्यूचर लाइन टाईम्स...

गौतमबुधनगर..एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत आयोजित मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 18 फरवरी, 2020 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महाप्रबंधक (ओएण्डएम) डी दास द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में  डी दास ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज में मोबाइल की उपयोगिता अधिक है अतः इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से युवाओं को सही प्रशिक्षण मिलेगा जो उनके स्वरोजगार के लिए सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  विजय लक्ष्मी ने कहा कि सीएसआर के अंतर्गत समीपवर्ती युवाओं को स्वरोजगार के लिए स्वाबलमबन बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और स्वयं सहायता समूह बनाकर इसका लाभ उठाया जाना चाहिए।इस अवसर पर जिला समन्वयक (यूपीआईसीओ)  अनुज कुमार गोयल, समन्वयक (यूपीआईसीओ)  केशव कुमार अग्रवाल, समन्वयक (दादरी सेन्टर)  एम के मलिक, एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ प्रबन्धक(सीएसआर)  कन्हैया लाल, अधिकारी (सीएसआर)  डीसी सैनी एवं सहायक (सीएसआर)  गीता शर्मा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ