फ्यूचर लाइन टाईम्स..
धौलाना .डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संस्था संदेश द्वारा कटाई सिलाई व ब्यूटीशियन में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन ग्राम निधावली तथा देहरा , विकास खण्ड धौलाना जिला हापुड़ (उoप्र०) में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील कुमार प्रबन्धक सी0एस0आर0/ संदेश एवं विशिष्ट अतिथि आर0पी सिंह सहायक प्रबन्धक संदेश के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम निधावली ब्यूटीशियन में 15 तथा ग्राम देहरा ब्यूटीशियन में 17 तथा कटाई सिलाई में 38 प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रमाण
पत्र वितरित किये गये। सुशील कुमार प्रबन्धक (सी0एसoआरo) ने कहा कि संदेश नारी शक्ति केन्द्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है।इस अवसर पर संदेश संस्था के सहायक प्रबन्धक आर0पी 0 सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया तथा व्यावसायिक कुशलता के बेहतर उपयोग के टिप्स दिये। मंच संचालन मंजू जोशी ने किया।कार्यक्रम के दौरान परियोजना समन्वय मंजू जोशी,परियोजना पर्वेक्षक शरतचंद्र ओझा, जसवन्त सिंह, पुष्पा शर्मा हम्मद फजरु, मोहम्मद अली,ज्योति, फिरदौस, तमन्ना ममता तथा सम्भ्रांत ग्रामवासियों आदि का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ