-->

इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक जीतना चाहता है विक्की गौतम

फ्यूचर लाइन टाईम्स..

  गौतम बुध नगर...डांस स्पोर्ट्स में जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल कर चुका है विक्की गौतम इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना चाहता है। आपको बता दे की जनपद गौतमबुध्द नगर के ब्लाक दनकौर क्षेत्र के गांव डुगंरपुर रिलखा निवासी विक्की गौतम पुत्र श्यामलाल सिंह फिलहाल जलधर में होने वाले डांस प्रतियोगिता में इस वर्ष स्टोरी की तैयारी कर रहा है इस समय मई में होने वाले फेस्टिवल में अच्छा प्रदर्शन कर इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयारी को पुख्ता करना चाहता है।उमा पब्लिक स्कूल  मैंचा ग्रेटर नोएडा  में शिक्षा पाप्त कर रहे विक्की गौतम को बचपन से ही डांस करना पसंद है स्कूल स्तर पर प्रथम विश्वविद्यालय के प्रतियोगिता में भाग लिया जयपी इंटरनेशनल स्कूल डांस प्रतियोगिता में अभी दूसरा स्थान हासिल किया था। राज्य स्तर पर हुई चैंपियनशिप में भी वे दूसरे स्थान पर रहा और 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल में आयोजित नेशनल डांस चैंपियनशिप वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहा विक्की गौतम लगातार चार बार स्वर्ण पदक जीत चुके है । इस पदक के साथ ही उनका चयन इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए हो चुका है उनकी उपलब्धि पर गांववासियों ने उनका सम्मान भी किया था। लेकिन विक्की गौतम इसके बाद भी समय निकाल कर डांस की तैयारी करता रहा है और  इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना चाहता है पढ़ाई के साथ-साथ मेहनत कर वह देश भर में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करना चाहता है।आपको बता दे की विक्की गौतम ने बताया कि उनको अपने सर रजनीकांत ठाकुर के तरह बनना है और  इंटरनैशनल चैंपियन बनकर भारत के लोगो बाला ड्रेस पहन एक अलग स्टाइल में देश में नाम करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ