-->

ग्रीनटेक एशिया अवार्ड से डाँ जितेन्द्र नागर को किया गया सम्मनित

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ जितेन्द्र नागर ग्रीनटेक एशिया अवार्ड से सम्मानित


दुजाना निवासी प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ जितेन्द्र नागर को पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र मे कार्य करने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने दिल्ली के विज्ञान भवन मे आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक कॉन्फ्रेंस मे  'ग्रीनटेक एशिया' अवार्ड से सम्मनित किया गया. इस अवसर केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा कि देश के बिगडते पर्यावरण संतुलन के लिए ऐसे सम्मेलनों की बहुत आवश्यकता है और देश के लोगो को जागरूक करना बहुत जरूरी है. वर्तमान मे डॉ जितेंद्र नागर दिल्ली विश्वविधालय के डॉ भीमराव अम्बेडर कालिज मे पर्यावरण विषय के सहायक प्रोफेसर के रूप मे कार्यरत है तथा अनेक पर्यावरण संरक्षण के प्रोजेक्ट जैसे वायु प्रदूषण नियंत्रण, जल सरक्षण मिशन, भारत चिपको आंदोलन एव ग्रीन इंडिया मिशन: पौधारोपण आदि के लिए कार्यरत है तथा इससे पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नमामि गंगे एव पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट मे भी गंगा नदी के पुनरुत्थान एव वायु प्रदूषण के प्रभाव पर कार्य कर चुके है.उन्हे पहले भी अनेक राष्ट्रीय पुरुस्कार जैसे एन्वाइरन्मेंटलिस्ट आफ दा ईयर  2017, साइंटिस्ट् आफ दा ईयर 2018, पर्सन आफ दा ईयर: नदी संरक्षण, बायोडाईवर्सिटी सरक्षण अवार्ड, पर्यावरण रत्न एव पर्यावरण प्रहरी सम्मान आदि मिल चुके है.
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ