-->

गाज़ियाबाद थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सॉफ्ट ड्रिंक की आड़ में अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

फ्यूचर लाइन टाईम्स..  


गाज़ियाबाद एनसीआर क्षेत्र में शराब तस्करी करने वाले गिरोह का इंदिरापुरम पुलिस ने पर्दाफाश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर  क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदया द्वारा होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान मैं थाना इंदिरापुरम पुलिस की सतर्कता से उस समय सफलता प्राप्त हुई जब दिनांक 29/02/2020 को गौर ग्रीन चौराहा कट के पास 5 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। यह तस्कर सॉफ्ट ड्रिंक ( कोल्डड्रिंक) की आड़ में अवैध रूप से शराब तस्करी का कार्य करते थे। पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर दिल्ली की तरफ से तिरपाल से ढके एक 10 टायर ट्रक को NH24 होता हुआ उत्तर प्रदेश राज्य में आ रहा है जिसमें भारी मात्रा में हरियाणा व अन्य प्रांतों की अंग्रेजी/देशी शराब भरी हुई है तथा फर्जी बिल वर्षा कर हरियाणा प्रदेश की शराब को उत्तर प्रदेश में शातिर शराब तस्कर लेकर जा रहे हैं। कुछ समय बाद ट्रक को आता देख चेकिंग के लिए रोका गया जिसमें विभिन्न मार्का की हरियाणा की 1052 पेटी शराब नाजायज बरामद हुई। यह शराब तस्कर उत्तर प्रदेश में अवैध शराब सप्लाई करने का कार्य काफी दिनों से कर रहे थे और उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व को भारी क्षति पहुंचा रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पते. ललित पुत्र रामचन्द्र निवासी जाटल रोड गली न0-3 म0न0-209 थाना कावड़ी रोड जिला पानीपत हरियाणा.धर्मवीर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी न्यू दलवीर नगर आटा मिल थाना चांदनी बाग़ जिला पानीपत हरियाणा.शेर बहादुर पुत्र लोक बहादुर निवासी म0न0-31 मोल टाउन  ईठ मरना थाना कावड़ी रोड जिला पानीपत हरियाणा।. कुमेर दत्त पुत्र जगदीश प्रसाद  निवासी म0न0-02 गली नंबर 3 थाना नगर कोतवाली डीएम रोड जिला बुलंदशहर. अनिल पुत्र रणजीत सिंह निवासी शहर मालपुर थाना बापौली जिला पानीपत हरियाणा।


रिपोर्ट राम अवध भगत


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ