-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव की जमीन का मुआवजे को लेकर हुई महापंचायत रसूलपुर में

 फ्यूचर  लाइन टाईम्स . .


गौतम बुध नगर. दादरी राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत ग्राम रसूलपुर दादरी एनटीपीसी गौतम बुध नगर में राजेंद्र सिंह के आवास पर हुई पंचायत के अध्यक्ष सर्व सम्मानित विजेंद्र सिंह राघव को बनाए गया संचालन कंचन सिंह ने किया पंचायत के निम्न प्रस्ताव किए गए ग्राम रसूलपुर में दादरी एनटीपीसी के लिए जो पूर्व में सरकार द्वारा जमीन अधिकृत की गई उसी के मुआवजे के रुपए में किसानों को केवल यह खानापूर्ति का कार्य किया गया उसका मुआवजा सभी किसानों को समान रूप से दिलाया जाए रसूलपुर सहित 23 गांव की जो जमीन अधिकृत की गई हैं उसके बदले में जो मुआवजा दिया गया वे सभी किसानों को एक समान क्यों नहीं दिया गया किसानों ने मांग की है वह सभी को समान रूप से दिया जाए अधिकृत जमीन केएफजी मैं प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार नौकरी देने का जो वादा सरकार न किया था उसे शीघ्र पूरा किया जाए जिन प्रभावशाली व्यक्तियों वे नेताओं आदि को ₹33000 रु बीघा का मुआवजा दिया गया उस मां जी को किसी भेदभाव के सभी किसानों को उचित रुपए शीघ्र दिलाई जाए अगर उपयुक्त मांगों का निवारण जल्द से नहीं हुआ तो राष्ट्रीय किसान यूनियन मजबूत होकर धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी मौके पर उपस्थित डॉक्टर के पी सिंह ,कुलदीप सिंह छोकर , शिशुपाल शर्मा ,विजयपाल शर्मा ,उदय प्रताप तोमर, कंचन सिंह ,सूबेदार सिंह रसूलपुर, मनोज राघव ,ओमवीर तोमर ,आदि सैकड़ों की तादात में किसान उपस्थित रह


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ