-->

एनटीपीसी आई केयर आई हास्पीटल का लोकार्पण

 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. 


 गौतम बुद्ध नगर ..के ग्राम नांगला चमरु में निर्मित एनटीपीसी आई केयर आई हास्पीटल का लोकार्पण 28 फरवरी, 2020 को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विभागाध्यक्ष मानव संसाधन एनटीपीसी दादरी विजय लक्ष्मी मुरलीधरन के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। एनटीपीसी दादरी द्वारा आस-पास के ग्रामिणों हेतु प्रत्येक वर्ष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आई केयर हास्पिटल के डाक्टरों के सहयोग से किया जाता है, जिसमें लगभग 250-300 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जाता है। इस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हास्पीटल के बन जाने से समीपवर्ती ग्रामों के ग्रामवासी लाभान्वित होंगे। इस हास्पिटल के प्रायोजक एनटीपीसी दादरी है। अपने संबोधन में विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने कहा कि एनटीपीसी अपने समीपवर्ती ग्रामों के विकास के लिए सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे आधारभूत सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं रोजगार हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उसी कड़ी में इस हास्पिटल का निर्माण किया गया है। इस हास्पिटल से आस- पास के ग्रामीणों के साथ-साथ सुदूर ग्रामों के लोग भी लाभान्वित होंगे।इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर एनटीपीसी दादरी अस्पताल की प्रभारी डा. मनीषा पाण्डेय, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन संतोष उपाध्याय, अधिकारी सीएसआर डी सी सैनी सहित ईश्वर चैरिटेबिल ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी डा. सुशील चौधरी, ट्रस्टी डा रेवा चौधरी, वॉइस प्रसिडेंट डा मितुल पटेल, सुशीला जोशी, डा. यश कटारिया, गीता सॉ, तृप्ति पाल, ग्राम प्रधान पंकज लोहिया, भूमि का दान करने वाले स्व. भजन लाल के पुत्र श्यामवीर भाटी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ