-->

देश में राष्ट्रीयता और धर्म निरपेक्षता जैसे विष्यों को लेकर भ्रम फैलाया गया : ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष

फ्यूचर लाइन टाईम्स


लोकतंत्र आजादी के बाद नहीं मिला बल्कि यह हमारी पुरातत्व संस्कृति है : ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष 


ग्रेटर नोएडा  : गौतमबुद्ध  विश्वविद्यालय  ग्रेटर नोएडा मे चल रहे तीन दिवसीय प्रेरणाविमर्श 2020 विरासत कार्यक्रम का रविवार का समापन हो गया । समापन सत्र के अवसर पर राजनैतिक और सिने जगत के प्रबुद्ध चेहरे उपस्थित रहे । भारतीय संस्कृति की विषिश्टता को रेखांकित करते हुए मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह सत्य और सतत् है । उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति सनातन है और भारतीय संस्कृति के कारण हमारे देश की विश्व मे आज एक विशिष्ट पहचान है । " भारतीय संस्कृति मानवीय मूल्यो और भाई चारे का संदेश देती है । भारत एक मजबूत लोकतंत्र है , यह लोकतंत्र हमारी पुरातत्व संस्कृति है , जो हमारे पास आजादी के पहले से ही विद्यमान है । इस संस्कृति को न मुगल मिटा सके न अंग्रेज , " लोकसभा अध्यक्ष ने कहा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संपर्क प्रमुख श्रीरामलाल ने वंदेमातरम का नारा लगवाकर समापन समारोह में शामिल प्रबुद्ध जनो मे उत्साह भर दिया । उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीयता और धर्म निरपेक्षता जैसे विष्यों को लेकर भ्रम फैलाया गया है , जिसे दूर करने की आवश्यकता है । साथ ही उन्होंने धर्म और रिलीजन के भेद को स्पष्ट  करते हुए कहा कि दोनों को एक अर्थ में नहीं लिया जा सकता " रिलीजन का आधार पूजा पद्धति है जबकि धर्म में पूजा पद्धति के अतिरिक्त और भी कई विश्य सम्मिलित हैं ,


रामलाल बोले सत्र में गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति दृृष्टिकोण बदलने की आवश्कता है । सम्मेलनों में केवल महिलाओं की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए । वहां महिला सुरक्षा व समस्या , महिला लेखन के स्तर की चर्चा होनी चाहिए क्योंकि महिला और पुरुष दोनों ही समाज का बराबर का अंग हैं और भारतीय संस्कृति में भी अद्धनारीष्वर की परिकल्पना दी गई है । उत्तर प्रदेश के जलशक्ति  मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति विश्व में प्राचीन व विशिष्ट है । हमारे वेद , नदिया हमारी विरासत है । हमारे संस्कार , वाणी , विचार अद्भुत हैं । अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि जब तक हम अपने देश , अपने समाज को अपना नहीं समझेंगे , तब तक समाज की अव्यवस्था ठीक नहीं हो सकती । " ये देश मेरा है , बच्चों में ये संस्कार देने की आवशता है , " गजेंद्र चौहान ने कहा सत्र के प्रारंभ में केशव संवाद पत्रिका के सिने विमर्श और भारतीय विरासत विशेषांक का विमोचन किया गया । प्रेरणा विमर्श 2020 आयोजन समिति के अध्यक्ष त्यागी ने पत्रिका के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर निबंध और पत्रकार प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेताओं के साथ ही फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । निबंध प्रतियोगिता में आई एम एस के आयुश श्रीवास्तव , आईआईएमटी की ऋशिता सिंह और आई एम एस की स्वेता आर्या को क्रम से प्रथम , द्वितीय , तृतीय पुरस्कार दिया गया । विषेश प्रोत्साहन पुरस्कार दिव्यांग ऋतु श्रीवास्तव को मिला 


प्रतिभा खोज पुरस्कार वी एन पी मेरठ की अदिति गर्ग , जे आई एम एस की दिषा सिह और आई एम एस की दिव्या ने प्राप्त किए । लघु फिल्म पुरस्कार के विजेता आईआईएमटी के ऋशिकष सिंह और अभिषेक शर्मा व आईएमएस वृत्तचित्र पुरस्कार पीआईएमएस की स्वेता दत्ता , आईआईएचएस की ऋतिका बोरा और डीएमई के उत्सव मिश्र ने झटका । महिला पत्रकार सम्मान के लिए पत्र लेखिका अनुपमा अग्रवाल , रेडियो जॉकी रेखा रानी और वरिष्ठ लेखिका अद्वैता काला को चुना गया 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ